नेत्र चिकित्सा शिविर में 125 मरीजों की हुई जांच, चश्मा व दवाइयां वितरित

प्रतापगढ
12.01.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
नेत्र चिकित्सा शिविर में 125 मरीजों की हुई जांच, चश्मा व दवाइयां वितरित
प्रतापगढ़ जनपद में संग्रामगढ क्षेत्र के जगन्नाथ पटेल इंटरमीडिएट कॉलेज पूरे धना टिकरिया में मंगलवार को निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ, जिसमें राष्ट्रीय अंधत्व निवारण कार्यक्रम के अंतर्गत सतगुरु नेत्र चिकित्सालय जानकीकुंड चित्रकूट का शुभारंभ प्रबंधक बदलू राम पटेल ने सतगुरु रणछोड़ दास स्वामी के प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित करते हुए किया इस दौरान चिकित्सकों की टीम में डॉ पंकज गुप्ता, नेत्र सहायक सीएल सोनकर, बृजेश यादव, मनीष त्रिपाठी आदि की टीम ने 125 नेत्र रोगियों का परीक्षण किया जिसमें 45 नेत्र रोगियों को निशुल्क दवा 70 नेत्र रोगियों लेंस लगने वाले मरीजों को चश्मा एवं 25 मोतियाबिंद मरीजों को लेंस के लिए सद्गुरू नेत्र चिकित्सालय भेजा गया इस दौरान समाजसेवी राम आधार पटेल हीरालाल पटेल मुन्ना पाल समेत लोगों ने नेत्र रोगियों का भारी भरकम मदद किया।
Comments