नाली से निकला कचरा बीमारियों को दे रहा है दस्तक
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 18 May, 2022 20:51
- 582

प्रतापगढ
18.05.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
नाली से निकला कचरा बिमारियों को दे रहा है दस्तक
प्रतापगढ। सूबे की सरकार सफाई व्यवस्था को लेकर सजग दिखती है और सभी विभागों को सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए मुख्यमंत्री कई बार कह चुके हैं। उसके बाद भी प्रतापगढ जनपद के नगर पंचायत पट्टी में सफाई व्यवस्था का हाल खस्ता है। आपको बता दें की लगभग 1 सप्ताह पूर्व वार्ड नंबर 6 के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से मौर्य नगर संपर्क मार्ग पर नाली की सफाई की गई नाली की सफाई के बाद नाली से निकला कचरा रोड के किनारे ही छोड़ दिया गया। वह कचरा इतना बदबूदार है कि रोड पर चलना भी दूभर है। उस कचरे को उठाने दुबारा ना तो कोई कर्मचारी आया ना ही किसी जिम्मेदार ने उसको उठवाने की जहमत उठाई नाली से निकले कचरे से गंदगी फैल रही है। बीमारियां फैल रही हैं इसके बावजूद भी जिम्मेदार मौन है। यह नया नहीं है। ऐसी उदासीनता सफाई के प्रति अक्सर नगर पंचायत पट्टी की लापरवाही बयान करता है। केंद्र की सरकार द्वारा स्वच्छ भारत का देखा गया सपना ऐसे लापरवाह रवैया के चलते कैसे पूरा होगा यह एक बड़ा सवाल है।क्या कहते है वार्ड सभासद पति--पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रामचरित्र वर्मा से इस मामले पर बात की गई उन्होंने बताया मेरे द्वारा सफाई नायक को मामले की जानकारी दी गई है।सफाई व्यवस्था सुनिश्चित आज करा दी जाएगी।क्या कहते है ईओ पट्टी--ईओ पट्टी मनोज प्रियदर्शी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि आपके द्वारा जानकारी प्राप्त हुई है सफाई व्यवस्था तत्काल कराई जाएगी।
Comments