दशमोत्तर छात्र वृत्ति / शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत कक्षा 11-12 एवं अन्य समस्त दशमोत्तर कक्षाओं हेतु संशोधित समय सारिणी जारी

दशमोत्तर छात्र वृत्ति / शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत कक्षा 11-12 एवं अन्य समस्त दशमोत्तर कक्षाओं हेतु संशोधित समय सारिणी जारी

प्रतापगढ 


03.03.2021


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 



दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्कप्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत कक्षा 11-12 एवं अन्य समस्त दशमोत्तर कक्षाओं हेतु संशोधित समय सारिणी जारी




जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बअवगत कराया है कि दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत संस्थान स्तर पर अग्रसारित करने हेतु विशेष आवेदनों के अग्रसारण एवं विश्वविद्यालय/एफिलेटिंग एजेन्सी एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी स्तर पर अवशेष रह गये संस्थानों/पाठ्यक्रमों का अनुमन्य सीटों की संख्या एवं शुल्क के सत्यापन किये जाने के सम्बन्ध में संशोधित समय सारिणी जारी की गयी है। उन्होने कक्षा 11-12 एवं अन्य समस्त दशमोत्तर कक्षाओं के सम्बन्ध में बताया है कि दिनांक 05 मार्च से 10 मार्च 2021 तक प्रदेश के अन्दर व बाहर सम्बन्धित विश्वविद्यालय एवं अन्य एफिलियेटिंग एजेन्सी के नोडल अधिकारी द्वारा लॉक करने से अवशेष रह गये शिक्षा संस्था, पाठ्यक्रम, पाठ्यक्रम का प्रकार एवं फीस आदि का अंकन करना तथा उसकी प्रमाणिकता को आनलाइन डिजिटल हस्ताक्षर से सत्यापित किया जायेगा (केवल अवशेष रह गयी संस्थाओं हेतु)। दिनांक 04 मार्च से 08 मार्च तक छात्र/छात्रा द्वारा आनलाइन आवेदन पत्र की हार्डकापी एवं संलग्न अभिलेखों से छात्र/छात्रा के समस्त विवरण का शिक्षण संस्थान द्वारा मिलान किया जायेगा एवं आनलाइन आवेदन प्राप्त करना, सत्यापित एवं अग्रसारित किया जायेगा। दिनांक 13 मार्च से 15 मार्च 2021 तक सन्देहास्पद डाटा को कारणों सहित छात्र, संस्था एवं कल्याण अधिकारियों के लागिन पर प्रदर्शित किया जाना एवं आनलाइन आवेदन में की गयी त्रुटियों को छात्र द्वारा ठीक करके पुनः आवेदन आनलाइन सबमिट किया जायेगा। आनलाइन आवेदन पत्र की त्रुटियों को ठीक करके छात्र-छात्राओं द्वारा समस्त वांछित संलग्नकों सहित शिक्षण संस्था में विलम्बतम् 16 मार्च 2021 तक जमा किया जायेगा। दिनांक 14 मार्च से 17 मार्च तक छात्र/छात्रा द्वारा सही किये गये आनलाइन आवेदन पत्र की हार्डकापी एवं संलग्न अभिलेखों से छात्र/छात्रा के समस्त विवरण का शिक्षण संस्थान द्वारा मिलान किया जायेगा एवं आनलाइन आवेदन पुनः प्राप्त, सत्यापित एवं अग्रसारित किया जायेगा।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *