डीसीपी मध्य ने किया सब्जी मंडी का निरीक्षण।

prakash prabhaw news
लखनऊ
डीसीपी मध्य ने किया सब्जी मंडी का निरीक्षण।
25/04/2020
रिपोर्ट, इज़हार अहमद
राजधनी लखनऊ में जो कोरोना वायरस जैसी खतरनाक बीमारी की महामारी चल रही है जिस को देखते हुए PM ने पूरे देश में लॉक डाउन कर रख्खा है साथ मे सोशल डिस्टेंडिंग का भी पालन करने व करवाने के सख्त आदेश दिए गए है जिस को देखते हुए डीसीपी मध्य दिनेश सिंह ने पहुचे आलमबाग कोतवाली क्षेत्र और भीड़भाड़ वाले एरियो का लिया जायजा साथ ही में सब्जी मंडी में जा के सब्जी व्यापारी को दिया सख्त निर्देश की सोशल डिस्टेंडिंग का पूरी तरह रख्खे खयाल और उचित दूरी बनाए रख्खे साथ मे किया पूरे क्षेत्र में पैदल गस्त जिस में एसीपी आलमबाग लाल प्रताप सिंह व इंस्पेक्टर आलमबाग राजीव द्विवेदी भी भारी पुलिस टीम के साथ रहे मौहजूद।
वही डीसीपी मध्य दिनेश सिंह ने बताया कि।मैसेज अस्पष्ट है।कि पूरे देश मे लॉक डाउन लगा है।ताकि लोगो के बीच मे एक सामाजिक दूरी सुनिश्चित की जा सके।ताकि कोरोना के इस खतरनाक वायरस को जो कि एक वैश्विक महामारी का रुप ले चुका है।उसे भारत मे रोका जा सकता है। सब्जी मंडी एक स्थल था जहां पिछले दिनों हमने नोटिस किया कि।सामाजिक दूरी का जो एक मूल मंतयब है।उसका उल्लंघन सब्जी मंडी में हो रहा है।नाही विक्रेता इस बात को लेकर सजक है।नाही खरीदने वाले हमने उसको कई ढंग से समझाने की कोशिश की ओर आज हमने वहां पर एक पूरी व्यवस्ता निर्मित की है।जिसमे विक्रेता के बैठने की जगह निर्धारित है।आप देख लीजिये क्रेता कहा खड़ा होकर समान खरीदे गा उसके लिए हमने गोले बनाये है।ताकि उनके बीच जो सामाजिक दूरी है। वो मेन्टेन की जा सके।आज जो ये संघर्ष हमारा पूरा देश लड़ रहा है।लॉक डाउन की चुनौती से गुजर रहा है।लॉक डाउन को अगर हम सफल नही बनाएंगे तो यह दोहरी मार है।लॉक डाउन एक बहुत बड़ा अर्थव्यवस्ता पर दबाव भी होता है।ऐसे में हमारा उद्देश्य है कि इस महामारी से देश को बचाने के आसय से जो लॉक डाउन लागू किया गया है।उसका मूल मकसद है।लोगो के बीच सामाजिक दूरी मेन्टेन करना और सब्जी मंडी जैसी जगहों पर जहां सामाजिक दूरी का उल्लंघन होता है।आज उसको हमने विधवत रूप से विनियमित करने के कोशिश की है।ताकि लोगो के बीच सामाजिक दूरी बनी रहे।इसमें हमने तीनो तरफ से दूरी पैदा कि है।दो सब्जी विक्रेताओं के बीच दूरी पैदा की है ।दो क्रेताओं के बीच दूरी पैदा की है।
Comments