प्रशिक्षण में अनुपस्थित 39 मतदान कार्मिकों के विरुद्ध थाना कोतवाली नगर में प्राथमिकी दर्ज कराई गई

प्रशिक्षण में अनुपस्थित 39 मतदान कार्मिकों के विरुद्ध थाना कोतवाली नगर में प्राथमिकी दर्ज कराई गई

प्रतापगढ 




22.02.2022




रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी



प्रशिक्षण में अनुपस्थित 39 मतदान कार्मिकों के विरूद्ध थाना कोतवाली नगर में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी





 विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल, निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण, पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से दिनांक 15 फरवरी से 20 फरवरी तक मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण सन्त एन्थोनी इण्टर कालेज एवं राजकीय इण्टर कालेज में दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान 39 मतदान कार्मिक प्रशिक्षण के दौरान अनुपस्थित रहे और उनके द्वारा अपनी अनुपस्थिति के सम्बन्ध में कोई उपयुक्त कारण प्रस्तुत नही किया गया। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 नितिन ने अनुपस्थित मतदान कार्मिकों को सचेत किया है कि निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक ईशा प्रिया द्वारा 39 अनुपस्थित मतदान कार्मिकों के विरूद्ध थाना कोतवाली नगर में सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी है।

थाना कोतवाली नगर में जिन मतदान कार्मिकों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है उनमें स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया की अनीता गौतम, सहायक अध्यापक विनोद कुमार, प्रधान लिपिक प्रेमशंकर, सीएचसी संग्रामगढ़ की उपमा चतुर्वेदी, सफाई कर्मी सन्तोष कुमार, सहायक अध्यापक गीता देवी, सहायक अध्यापक श्रीशचन्द्र पाण्डेय, सहायक अध्यापक दीपक मिश्रा, शिक्षा मित्र नीलम मिश्रा, सफाई कर्मी राममंगल, वरिष्ठ लिपिक शैलेन्द्र कुमार, शिक्षा मित्र हिरन सिंह, लिपिक अंकिता पाण्डेय, चपरासी राम निहोर, सहायक अध्यापक विपिन कुमार, सफाई कर्मी छोटेलाल वर्मा, शिक्षा मित्र कल्पना, चौकीदार बुधिराम, चतुर्थ श्रेणी जिया लाल, सहायक अध्यापक सौरभ त्रिपाठी, एसबीआई के संजीव कुमार सिंह, सहायक अध्यापक शकुन्तला, शिक्षा मित्र रीना सिंह, सहायक अध्यापक आशालता यादव, सहायक अध्यापक विपिन कुमार, शिक्षा मित्र शीला सरोज, सहायक अध्यापक रंजना यादव, चतुर्थ श्रेणी शोभनाथ पाल, प्रवक्ता अनिल कुमार मिश्र, सफाई कर्मी रवीन्द्र कुमार सरोज, सहायक अध्यापक ओम प्रकाश, सफाई कर्मी रमेश कुमार यादव, सहायक अध्यापक श्यामशंकर त्रिपाठी, कनिष्ठ प्राविधिक नफीस, सहायक अध्यापक इन्द्रमणि मिश्र, एमआई सन्तोष कुमार श्रीवास्तव, शिक्षा मित्र कनकलता, चतुर्थ श्रेणी चन्द्रसेन मौर्या व शिक्षा मिश्र सुषमा देवी के नाम सम्मिलित है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *