राशन वितरण में अनियमितता पर ग्रामीणों में आक्रोश, दर्ज हुई शिकायत
प्रतापगढ
04.06.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
राशन वितरण में अनियमितता पर ग्रामीणों में आक्रोश, दर्ज हुई शिकायत
प्रतापगढ़ जनपद के रामपुर संग्रामगढ़ विकासखण्ड के बीजूमऊ के पूरे भटटाचार्य गांव के ग्रामीणों ने सरकारी राशन के वितरण में अनियमितता का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने गांव मे एकत्रित होकर कोटे मे अनियमितता को लेकर प्रदर्शन शुरू किया। जानकारी होने पर बीडीओ ने ब्लाक मे तैनात लिपिक शिवा मिश्र को गांव भेजकर शिकायत सुनने के निर्देश दिये। यहां ग्रामीणों ने बीडीओ को संबोधित शिकायती पत्र लिपिक को देकर आरोप लगाया है कि कोटेदार राशन वितरण में घटतौली कर रहा है। आरोप है कि पात्रों को गुमराह कर उनका निशानी अंगूठा लगाकर कोरोना महामारी मे भी सरकारी राशन गड़प किया जा रहा है। गांव पहुंचे लिपिक ने ग्रामीणों की शिकायतों को सुनते हुए आरोपों की लिखा-पढ़ी की। कार्रवाई का आश्वासन मिलने पर ग्रामीण शंात हो सके। शिकायतकर्ताओं मे प्रधान स्वामीनाथ सरोज, अशोक पाण्डेय, सर्वेश पाण्डेय, संतोष पाण्डेय, छोटे पाण्डेय, जगेश, चंचल, खेलावन आदि लोग मौजूद रहे।

Comments