सीओ की फटकार पर सामूहिक दुष्कर्म का अभियोग दर्ज
प्रतापगढ
04.06.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
सीओ की फटकार पर सामूहिक दुष्कर्म का अभियोग दर्ज
प्रतापगढ़ जनपद के उदयपुर पुलिस ने पीडिता के साथ सामूहिक दुष्कर्म को लेकर दो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। उदयपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की पीडिता ने पुलिस को दी गई तहरीर मे कहा है कि बीती तेईस मई को सेमरा गांव के आदिल ने उसे शादी का झांसा देकर गांव के एक नलकूप के पास बुलाया। थोडी ही देर में आरोपी आदिल का साथी शोहराब भी वहां पहुंच गया। आरोप है कि दोनों युवको ने पीडिता का मुंह दबाकर जबरन दुष्कर्म किया। पीडिता ने आरोपी युवक से घटना को लेकर विरोध जताते हुए शादी की बात कही तो उसने इंकार कर दिया। पीडिता के दबाव बनाने पर आरोपी आदिल व शोहराब के साथ आये प्रीतम, रियाज व अल्फाज ने उसे साथ गालीगलौज करते हुए मारपीट भी की। पीडिता ने घटना की जानकारी उदयपुर पुलिस को दी। पुलिस जांच के नाम पर केस दर्ज करने मे आनाकानी करती रही। तब पीडिता ने सीओ से मिलकर आपबीती सुनाई। सीओ की फटकार पर आरोपी आदिल तथा शोहराब के खिलाफ दुष्कर्म व इनके सहयोगी प्रीतम तथा रियाज व अल्फाज के खिलाफ मारपीट व गालीगलौज तथा धमकी का केस पुलिस ने गुरूवार की रात दर्ज किया है।

Comments