दो पक्षों में लंबे अरसे से चल रहे विवाद में ईमानदार दारोगा को किया जा रहा है बदनाम
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 14 February, 2021 21:32
- 668

प्रतापगढ
14.02.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
दो पक्षों में लंबे अरसे से चल रहे विवाद में ईमानदार दारोगा को किया जा रहा है बदनाम
प्रतापगढ जनपद के बाघराय थाना क्षेत्र के सूबेदार का पुरवा गांव में लगभग 3 वर्षों से उर्मिला देवी पत्नी बुधराम व विनोद कुमार प्रमोद कुमार के बीच आबादी की जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा है बीच-बीच में अक्सर कहां सुनी हो जाती है बीते दिनों उर्मिला देवी पत्नी बुधराम ने प्रमोद कुमार आदि के विरुद्ध मारपीट करने का मुकदमा दर्ज कराया था दूसरी ओर प्रमोद का कहना है कोई भी मारपीट नहीं हुई है फर्जी ढंग से परेशान किया जा रहा है। इस मामले की विवेचना यस आई अशफाक अहमद कर रहे थे । चर्चाओ पर गौर करे तो एक व्यक्ति की भूमिका अहम रही ,जिसने एस आई के ऊपर दबाव बना मुकदमा लिखवाया ? विवेचना में नरमी बरतने का दबाव पड़ रहा था यस आई ने दबाव को स्वीकार नहीं किया ? एसआई का कहना था विवेचना निष्पक्ष करूंगा ? निष्पक्ष विवेचना करने पर बाघराय के ईमानदार एसआई अशफाक अहमद का स्थानांतरण लखनऊ के लिए कर दिया गया ? ऐसे में निष्पक्ष जांच हो पाना टेढ़ी खीर है ? जो भी यस आई निष्पक्ष जांच करता है अधिकारीगण दबाव में आकर उसका स्थानांतरण कर दिया जाता है ?
पहले जांच की जानी चाहिए , गांव के लोगो की माने तो उक्त महिला हरफनमौला है , उसने पूरे मुहल्लेवासियो को परेशान कर रखा है । कोई भी इस बात की जांच कर सकता है ?
Comments