जिविनि के निर्देशन में सचल दल ने किया दर्जनों परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 28 March, 2022 21:36
- 561

प्रतापगढ
28.03.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
जिविनि के निर्देशन में सचल दल ने दर्जनों परीक्षा केन्द्रों का किया निरीक्षण
प्रतापगढ। उत्तर प्रदेश शासन एवं माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज की मंशा के अनुरूप बोर्ड परीक्षा 2022 को शुचिता पूर्ण, नकल विहीन, एवं कुशलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए जिला विधालय निरीक्षक प्रतापगढ़ डॉ सर्वदा नंद के निर्देशानुसार प्रधानाचार्य डॉ विंध्याचल सिंह के नेतृत्व में सचल दल ने प्रथम पाली में हाईस्कूल/इंटरमीडिएट एवं द्वितीय पाली में भी हाईस्कूल/इंटरमीडिएट की परीक्षा का औचक निरीक्षण किया और सभी केंद्रों पर उन्होंने के केन्द्रव्यवस्थापक,वाह्य केंद्रव्यस्थापक, स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं कक्ष निरीक्षकों की उपस्थिति की जानकारी ली।प्रश्न पत्रों के रखने की डबल लॉक व्यवस्था को देखा, बचे हुए प्रश्न पत्रों को देखा, उनका सीटिंग प्लान सीसीटीवी कैमरा और कमरों में प्रकाश की व्यवस्था देखी और सभी केंद्र व्यवस्थापक को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. प्रथम पाली में कालूराम इंटर कालेज शीतलागंज, छबिराजी देवी इंटर कालेज दीवानगंज,रामराज इंटर कालेज पट्टी, इंटर कालेज बीबीपुर, वीरेंद्र बहादुर वीणा पाणी इंटर कालेज मुजाहिबाजार,राजकीय बालिका इंटर कालेज आसपुर देवसरा का निरीक्षण किया. इसी प्रकार द्वितीय पाली की परीक्षा में आधा दर्जन से ऊपर परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ सचल दल में नीरू श्रीवास्तव,सारिका गुप्ता, सरोज यादव, कांस्टेबल राहुल कुमार और कांस्टेबल प्रवीण उपस्थित रहे।
Comments