ट्रेन की चपेट में आने से हुई वृद्ध की दर्दनाक मौत
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 6 February, 2021 17:14
- 534

प्रतापगढ
06.02.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
ट्रेन की चपेट में आने से हुई वृद्ध की दर्दनाक मौत
प्रतापगढ़ जनपद के मांधाता थाना क्षेत्र के ग्राम सभा घाटमपुर पूर्वा उमरपुर रेलवे लाइन के समीप ट्रेन से कटकर एक वृद्ध की मौत हो गई।लोगों द्वारा बताया गया कि आज शनिवार की सुबह शौच के लिए रेलवे ट्रैक पार करके वृद्ध गया था।उसी दरमियान लौटते वक्त गुजर रही ट्रेन कल्लू राम हरिजन(62) ट्रेन की चपेट में आ गया और मौके पर ही मौत हो गई।जानकारी होते ही घटनास्थल पर ग्रामीणों का भारी भीड़ जमावड़ा हो गया।क्षत-विक्षत शव देखने के बाद परिजनों में मचा कोहराम।पूछताछ में परिजनों द्वारा बताया गया कि मृतक वृद्ध कान से कम सुनाई और आंख से भी कम दिखाई देता था।जिससे वृद्ध ट्रेन की चपेट में आ गया और दर्दनाक मौत हो गई।ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मामला दो थानो के बॉर्डर पर होने से मौके पर मांधाता व नगर कोतवाली पुलिस पहुंची।
Comments