डरकर नहीं डटकर करना होगा कोरोना से मुकाबला - हनजला उस्मानी

डरकर नहीं डटकर करना होगा कोरोना से मुकाबला - हनजला उस्मानी

प्रकाश प्रभाव न्यूज

कौशाम्बी। 13/05/2020


रिपोर्ट- दिनेश कुमार/मुकेश कुमार

डरकर नहीं डटकर करना होगा कोरोना से मुकाबला - हनजला उस्मानी

कौशाम्बी। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (अल्पसंख्यक विभाग) के राष्ट्रीय प्रभारी हनजला उस्मानी ने अपने निज आवास पर उपस्थित लोगों से कहा कि जिस तरह से करोना के खिलाफ जंग में  कांग्रेस के सिपाहियों ने पूरी तत्परता से काम किया हैं वह काबिले तारीफ है और आम जनमानस में यह बात साफ है कि इस लड़ाई में गरीबों के साथ कांग्रेस ही खड़ी थी , साथ ही उन्होंने कहा कि जिस तरह से एक बीमारी को जाति और धर्म के ढर्रे में बांधने की कोशिश हुई है यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है 

उन्होंने लोगों से सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने की अपील की लेकिन साथ ही कहा कि भय और दहशत के माहौल से बाहर आना होगा, खुद की सुरक्षा भी स्वयं करनी होगी साथ ही साथ उन्होंने इलेक्ट्रानिक मीडिया चैनलों पर भी निशाना साधा और कहा कि इस महामारी के दौर में करोना के साथ साथ चंद मीडिया चैनलों के सामाजिक आतंकवाद के खिलाफ लड़ने की जरूरत है  

उन्होंने आरोप लगाया कि भारत सरकार और प्रदेश सरकार ने इस महामारी के दौर में आम जनमानस को अनाथ छोड़ दिया, न करोना की अधिक से अधिक जांच हो रही न कोई पुख्ता स्वास्थ्य सेवाएं है, जैसे कोरन्टाईन सेंटर कोविड 19 अस्पताल की व्यवस्था नही की है, न श्रमिक मजदूरों को उनके घर तक लाने के इंतजाम है, लाखों मजदूर हजारों मील पैदल चल चुके है और भूख प्यास से बहुत लोगों ने दम तोड़ दिया।

उन्होंने कहा कि देश मे बेरोजगारी अपनी चरम सीमा पर है वहीं भारत सरकार भगोड़े कर्जदारों का कर्ज माफ करने में लगी हुई है, उन्होंने कहा कि भाजपा और संघ की एक ही नीति है देश में नफरत के सहारे भारत तोड़ो और राज करो की तर्ज पर यह सरकार चल रही है जिससे सावधान होने की जरूरत है।


इस अवसर पर अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष तमजीद अहमद और वरिष्ठ नेता शाहिद सिदिकी, मकसूद कुरैशी साथ रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *