प्रदेश के पहले ड्राइव इन वैक्सीनेशन सेंटर की हुई शुरुआत

प्रदेश के पहले  ड्राइव इन वैक्सीनेशन सेंटर की हुई शुरुआत

PPN NEWS

वैक्सीनेशन अभियान में तेजी आने, लोगो को संक्रमण से बचाने और अस्पतालों भीड़ कम करने के लिए, प्रदेश के पहले  ड्राइव इन वैक्सीनेशन सेंटर की हुई शुरुआत


गौतमबुद्ध नगर में प्रदेश का पहला ड्राइव इन वैक्सीनेशन सेंटर की शुरुआत सोमवार से की गई है। नोएडा ईस्ट गेट डीएलएफ मॉल और ग्रेटर नोएडा शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को ड्राइव इन वैक्सीनेशन सेंटर के रूप में चुना गया है।

आज से इसकी शुरुआत हो गई है। निजी अस्पतालों में टीकाकरण बंद होने और सरकारी में बहुत भीड़ होने की वजह से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। ऐसे में बहुत से लोग संक्रमण से बचाने के लिए अस्पतालों में जाने से बच रहे हैं ड्राइव इन वैक्सीनेशन की सुविधा शुरू की गई है वे अपनी कार में ही वैक्सीन लगवा सकते हैं।

इससे वैक्सीनेशन अभियान में तेजी आने के साथ  इससे अस्पतालों में भी भीड़ कम होगी. पहले दिन 200 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। डीएम सुहास एलवाई, सीएमओ समेत अन्य अधिकारियों ने ड्राइव थ्रू टीकाकरण का निरीक्षण किया। ड्राइव थ्रू टीकाकरण 21 मई तक चलेगा।

नोएडा के डीएलएफ मॉल और ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स से ड्राइव थ्रू टीकाकरण की शुरुआत हो चुकी है।

कुछ लोगो को आशंका है कि टीकाकरण के दौरान वह संक्रमित हो सकते हैं, इसलिए यह मुहिम शुरू की गई  है। इसमें व्यक्ति अपनी गाड़ी में आएंगे और उसी में बैठे रहेंगे। उनको वहीं पर वैक्सीन लगाई जाएगी।

इसमें हर व्यक्ति को अपना पंजीकरण कराना होगा। उसे स्लॉट भी बुक करना होगा। वहीं, जो लोग रजिस्ट्रेशन कराने के बाद स्लॉट बुक करेंगे, उन्हीं को टीका लगाया जाएगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि 45 से अधिक आयु से लेकर सीनियर सिटीजन तक सभी को रजिस्ट्रेशन कराकर स्लॉट भी बुक कराना होगा। इसके बाद ही टीकाकरण का लाभ मिल पाएगा।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी कहा कि है कि संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण जरूरी है। टीकाकरण के लिए लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े। लोगों को बेहतर सुविधाएं मिले इसकी पूरी कोशिश प्रशासन की ओर से की जा रही है। यह योजना भी इसी का एक हिस्सा है।

पार्क प्लस व डीएलएफ माल आफ इंडिया के सहयोग से नए प्रयोग की शुरुआत की जा रही है। गौतमबुद्ध नगर में वैक्सीनेशन सेंटर की शुरुआत पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर की गई है, अगर यह प्रयोग सफल रहा तो प्रदेश के अन्य जिलों में भी इसे शुरू किया जाएगा।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *