डोर-टू-डोर खोजें जाएंगे कोरोना संदिग्ध, पल्स पोलियो की तर्ज पर चलेगा अभियान

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। 06/07/20
रिपोर्ट - दिनेश कुमार (जिला संवाददाता)
डोर-टू-डोर खोजें जाएंगे कोरोना संदिग्ध, पल्स पोलियो की तर्ज पर चलेगा अभियान
- प्रभारी मंत्री ने मुहिम का किया शुभारंभ
कौशाम्बी। कोरोना वायरस का सामुदायिक संक्रमण रोकने के लिए पल्स पोलियो की तर्ज पर अभियान चलाया जाएगा। 15 जुलाई तक चलने वाले इस अभियान के तहत घर-घर जाकर कोरोना वायरस की पहचान की जाएगी। प्रभारी मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय मंझनपुर स्थित रोडवेज डिपो में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 10 दिवसीय अभियान का शुभारंभ किया। इस बीच पखवाड़े भर से कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है।
वायरस का सामुदायिक फैलाव रोकने के लिए सरकार ने पल्स पोलियो की विशेष अभियान चलाने का फरमान जारी किया है। डिप्टी सीएमओ डॉ हिन्द प्रकाश मनी ने बताया कि अभियान के तहत जैसे पोलियो ड्रॉप पिलाने के लिए डोर टू डोर जाती हैं। उसी तरह से घर-घर पहुंचकर एक एक सदस्य के स्वास्थ्य की जांच करेगी और ब्लड प्रेशर चेक करेगी। कोरोना संक्रमित के संपर्क में आए लोगों का खाका तैयार करेगी। अगर कही भी कोई भी व्यक्ति संक्रमिट के संपर्क में आना वाला तो टीम उसे होम क्वारंटीन कराएगी।
वहीं स्वास्थ्य परीक्षण में खांसी, जुकाम और बुखार के लक्षण मिलते हैं, तो उसकी कोरोना जांच कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि 5 जुलाई से प्रारंभ होने वाला 10 दिवसीय अभियान 15 जुलाई तक चलेगा। रोडवेज बस डिपो में आयोजित वन महोत्सव कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय ने आठ टीमो का को पल्स ऑक्सीमीटर एवं थर्मामीटर देकर अभियान का शुभारंभ किया।
Comments