डिप्टी सीएम एवं चायल विधायक के परिजन मिले कोरोना पॉजिटिव
- Posted By: Anil Kumar
- राज्य
- Updated: 12 July, 2020 08:30
- 830

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। जुलाई 12, 20
रिपोर्ट- दिनेश कुमार (जिला संवाददाता)
डिप्टी सीएम एवं चायल विधायक के परिजन मिले कोरोना पॉजिटिव
कौशाम्बी। जिले में कोरोना संक्रमण का दायरा बढ़ता ही जा रहा है, आज कुल बीस लोग संक्रमित मिले हैं। इनमें डिप्टी सीएम के बड़े भाई की बेटी-दामाद समेत सिराथू के छह लोग और चायल विधायक की भाभी और नौकर समेत तीन लोग शामिल हैं। सर्वाधिक नौ कोरोना पॉजिटिव मरीज मनौरी बाजार के मिले हैं। प्रशासन ने संक्रमितों को अस्पताल में भर्ती कराने के साथ ही उनके परिजनों को होम क्वारंटीन कर दिया है। पॉजिटिव मिले बीस संक्रमितों में डिप्टी सीएम केशव मौर्य के बड़े भाई सिराथू में रहने वाली दो बेटियां, एक दामाद, एक वर्षीय बच्ची, ड्राइवर व एक अन्य वृद्ध महिला भी शामिल है। इसी तरह चायल विधायक का एक भतीजा शुक्रवार को संक्रमित मिला था। इसके बाद शनिवार को विधायक के पूरे परिवार और घर में रहने वाले नौकर की जिला अस्पताल लाकर ट्रूनेट जांच कराई गई। इसमें विधायक की भाभी और एक नौकर पॉजिटिव निकले। पिता और बड़े भाई की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उन्हें होम क्वारंटीन कर दिया गया।
Comments