डंपर अनियंत्रित होकर घर में घुसा, दो की मौत

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
रिपोर्टर
मोहित कुमार, गोसाईगंज
गोसाईगंज के कबीरपुर सुल्तानपुर हाईवे पर डंपर अनियंत्रित होकर घर में घुसा, दो की मौत
राजधानी लखनऊ के लखनऊ सुल्तानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गोसाईगंज कोतवाली के अंतर्गत कबीरपुर गांव में बिना नंबर प्लेट का मिट्टी से लदा डंपर अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ते हुए नाले के ऊपर चढ़कर घर में घुस गया, जिसमें नाले के ऊपर काम कर रहे रमजान और मेराज ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, साबिर गंभीर रूप से घायल हो गया,
विधायक अंब्रीश सिंह पुष्कर की मेहनत लाई रंग, तहसील परिसर में बना महिला शौचालय -
परिवार के लोगों ने बताया बाबू नाम का कोई व्यक्ति इनको मजदूरी पर लाया था हादसे के बाद से वह फरार हो गया है. गोसाईगंज कोतवाल डीके कुशवाह ने मौके पर पहुंचकर मृतक को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोसाईगंज भेजा. जिस घर में ट्रक घुसा था वहां भी कुछ लोग घायल हो गए हैं लेकिन किसी को कोई भी गंभीर चोटें नहीं आई है. घर मालिक का कहना है कि घर में रखें घरेलू सामानों का नुकसान ज्यादा हुआ है.
कुछ लोगों ने बताया की रात में खनन माफिया सक्रिय रहते हैं क्योंकि राजधानी के अधिकारी सोते रहते हैं इसीलिए इन जैसे हादसों को बढ़ावा मिल रहा है.
Comments