डम्फर ने आधा दर्जन से अधिक गाड़ियों को रौंद डाला

पी पी एन न्यूज
(कमलेन्द्र सिंह)
बहुआ/फ़तेहपुर
डम्फर ने आधा दर्जन से अधिक गाड़ियों को रौंद डाला
ललौली थाना क्षेत्र के बहुआ कस्बे में (बहुआ चौराहे)पर हुये हादसे में तेज रफ्तार डम्फर ने1 दुकान, 7 विक्रम 3मोटरसाइकिल समेत 1पिकअप को ताश के पत्तो की तरह फेटते हुए पेड़ से जा टकराया। टक्कर से जुड़ी धुंध के दौरान मौके से डम्फर चालक भागने पर कामयाब होता उससे पहले ही पुलिस के द्वारा पकड़ लिया गया।
बताते चले कि बहुआ पुलिस चौकी के पास मंगलवार को 4:00 बजे फ़तेहपुर की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार डम्फर न.Up 78DT5960 ने 7विक्रम ,3 मोटरसाइकिल,1पिकअप व 3 दुकानों को क्षतिग्रस्त कर दिया। डम्फर की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह बिजली का खंभा को तोड़ते हुए रास्ते में जो भी गाड़ी पड़ती उसको उछलता गिराता गिराता पेड़ से जा टकराया। डम्फर के टक्कर से विक्रम ताश के पत्तों माफिक सौ -सौ मीटर दूर जा गिरी।
इस भीषण हादसे में उड़ी धूल के दौरान ट्रक चालक मौके से भागना चाहा लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया ट्रक चालक संजय पुत्र क्रष्ण गोपाल नि. मुंडेरा जनपद हमीरपुर ने बताया ट्रक का ब्रेक फेल होने के कारण गाड़ी रुकी नहीं।जबकि उसने हादसे को टालने के कारण गाड़ी को दाहिने काट दिया।
जिससे गाड़ी रोड से उतर गई और विक्रमो को तोड़ते हुए पेड़ में जा टकराई। गनीमत यह रही कि हमेशा लोगों से खचाखच भरा होने वाला इलाका आज शाम होने के कारण ज्यादा व्यक्ति नहीं थे अन्यथा हादसा बहुत ही वीभत्स हो सकता था और सैकड़ों लोगों की जान जान जा सकती थी। पुलिस ड्राइवर से पूछताछ कर एक्सीडेंट के अन्य पहलुओ की जानकारी जुटा रही है।
Comments