सीओ की फटकार पर चार लोगों के खिलाफ दलित उत्पीड़न का अभियोग दर्ज
प्रतापगढ
14.11.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
सीओ की फटकार पर चार लोगों के खिलाफ दलित उत्पीड़न का अभियोग दर्ज
प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज सीओ की फटकार पर पुलिस ने चार आरोपियो के खिलाफ मारपीट तथा गालीगलौज व तोडफोड तथा एससीएसटी का केस दर्ज किया है। अचकवापुर पुरवारा निवासी दयाराम कोरी पुत्र रामगोपाल ने दी गई तहरीर मे कहा है कि बीती तेईस अक्टॅूबर को शाम सात बजे गांव के नत्थू पुत्र हीरालाल, प्रदीप पुत्र बिहारी लाल, सोनू पुत्र गया दीन तथा रूपेश पुत्र मुन्ना लाल ने रंजिशन उसके दरवाजे पर आकर गालीगलौज शुरू कर दी। आरोपियो ने उसे तथा परिवार के सदस्यों को जातिसूचक गाली देते हुए लाठी डण्डे से मारापीटा। शोर मचाने पर आरोपियो ने बीचबचाव को आयी पीडित की बहन को मारपीट कर चुटहिल कर दिया। आरोपियो ने शिकायत करने पर जानलेवा धमकी दी। पीड़ित का कहना है पुलिस को घटना की सूचना दी किंतु जांच के बाद कार्रवाई नही की गयी। इसके बाद पीडित ने सीओ रामसूरत सोनकर से फरियाद की। सीओ की फटकार पर पुलिस ने मंगलवार की रात आरोपी प्रदीप समेत चार के खिलाफ गंभीर धाराओं मे अभियोग दर्ज किया है।

Comments