सीओ की फटकार पर दर्ज हुआ दलित उत्पीड़न का मुकदमा
प्रतापगढ
15.11.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
सीओ की फटकार पर दर्ज हुआ दलित उत्पीड़न का मुकदमा
प्रतापगढ़ जनपद के सीओ लालगंज की फटकार पर आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ गाली गलौच व दलित उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया गया है। लालगंज कोतवाली के बहादुरपुर लोहंगपुर गांव निवासी राकेश कुमार गौतम की पत्नी किरन ने पुलिस को दी गयी तहरीर में कहा है कि बीती पच्चीय अक्टूबर की रात गांव के गयादीन साहू के पुत्र सूरज लाल साहू उसके घर पर पहुंचे और दरवाजा खुलवाया। पीड़िता के दरवाजा खोलते ही आरोपी बदनीयती से पीड़िता का हाथ पकड़कर छेड़छाड़ करने लगा। पीड़िता के शोर मचाने पर उसका पुत्र पहुंचा तो आरोपी ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली गलौच किया व जानलेवा धमकी दी। घटना को लेकर पीड़िता ने पुलिस को तहरीर दी लेकिन जांच के नाम पर आरोपी के खिलाफ कार्यवाही नहीं हुई। परेशान पीड़िता ने सीओ रामसूरत सोनकर से न्याय की गुहार लगाई। सीओ की फटकार पर पुलिस ने बीती रविवार की रात आरोपी सूरज लाल साहू के खिलाफ छेड़छाड़ गाली गालौज धमकी व दलित उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया है।

Comments