दलित किशोरी को भगा ले जाने के मामले में पुलिस नहीं कर रही कोई कार्यवाई
प्रतापगढ
19.12.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
दलित किशोरी को भगा ले जाने के मामले में पुलिस नहीं कर रही कोई कार्रवाई
प्रतापगढ़ जनपद के अंतू थाना क्षेत्र के एक गांव की दलित किशोरी को एक युवक बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। उसके पिता ने दो दिन पहले अंतू थाने में तहरीर देकर थाना क्षेत्र के ही आशापुर भाटन गांव के एक युवक पर युवती को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए उस पर कार्रवाई की मांग की,परंतु पुलिस ने अभी तक मामले में कोई कार्यवाही नहीं की है। इस संबंध में पूछे जाने पर गड़वारा चौकी इंचार्ज शुभनाथ साहनी ने बताया कि पुलिस युवक और युवती की खोज में लगी हुई है। हालांकि उनका पता नहीं चल सका है ।अब युवक के खिलाफ मुकदमा लिखे जाने की तैयारी चल रही है।

Comments