रबूपुरा में दलित समाज की मीटिंग से नाराज हथियारबंद दबंगों का दलित परिवार पर हमला

रबूपुरा में दलित समाज की मीटिंग से नाराज हथियारबंद दबंगों का दलित परिवार पर हमला

crime news, apradh samachar

PPN NEWS

ग्रेटर नोएडा.

Report- Vikram Pandey

रबूपुरा में दलित समाज की मीटिंग से नाराज हथियारबंद दबंगों का दलित परिवार पर हमला 

ग्रेटर नोएडा के कोतवाली रबूपुरा क्षेत्र में स्थित कानपुर गांव में हथियारबंद दबंगों ने रविवार को अनुसूचित जाति के के लोगों के घरों पर हमला कर दिया. इस वारदात में अनुसूचित जाति के चार महिला समेत आधा दर्जंन लोगो पर तमंचे,  रॉड और धारदार हथियार से हमला कर दिया गया.  जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए.

तीन घायलों को इलाज के लिए दिल्ली के हायर सेंटर में रेफर किया गया है. सूचना मिलते ही गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. पीड़ित पक्ष कि शिकायत पर 10 लोगो के खिलाफ नाम दर्ज और अन्य अज्ञात सवर्णों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. अधिकारियों क कहना है कि इस मामले में दो टीमें बनाकर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.

अनुसूचित जाति और जनजाति के घायलों का सिर्फ इतना कसूर था की अपने समाज की मीटिंग कानपुर गांव में कर रहे थे जहां पर भीम आर्मी के कार्यकर्ता भी पहुंचे थे,  बैठक में भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने उन्हें संविधान की जानकारी दी और 17 तारीख को होने वाले जनसभा के लिए लोगों की भीड़ जुटाने के लिए बात की. बैठक की खबर जब स्वर्ण लोगों के पास पहुंची नाराज हो गए और तमंचे रॉड और धारदार हथियार के साथ दलित रामविलास के घर में घुसे और परिवार के सदस्यों पर हमला बोल दिया और फायरिंग की. महिलाओं के साथ छेड़खानी की गई उनके कुंडल छीन लिए गए उमेश, रितिक, कुमारी मोनिका, कुमारी प्रायासी को गंभीर चोटें आई हैं.

उन्हें उपचार के लिए ग्रेटर नोएडा के जिम्स अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है. जहां से दिल्ली के हायर सेंटर में रेफर किया गया है इसमें रामविलास, पत्नी राजरानी, भतीजी मुस्कान, राजरानी की बहन गीता और रामविलास की बहू सुनीता घायल हो गए। इस दौरान सवर्णों ने जातिसूचक शब्दों बोलकर उन्हें अपमानित किया गया. शिकायत करने पर जान से मरने की धमकी भी देकर गये।

इस घटना के बाद कानपुर गांव में अनुसूचित जाति के लोगों के बीच दहशत का आलम है. तनाव के चलते  गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है. 10 अरोपी जिनमें  विकास पुत्र भागीरय, राहुल पुत्र कलुआ, गौरव पुत्र शेरी, रचित पुत्र सुभाष, हेमन्त पुत्र कुम्मन व सन्दीप पुत्र कुम्मन और विपिन पुत्र रामकुमार, अमरीश पुत्र राजू व केके शर्मा पुत्र लखन और भूपेन्द्र पुत्र लाला एवं अन्य अजात लोग के खिलाफ नामदर्ज और अन्य के खिलाफ अज्ञात में एफ आईआरदर्ज की गई है. एडिशनल डीसीपी विकास पांडे का कहना है कि मामले की सूचना मिलते ही शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है आरोपियों  गिरफ्तारी के लिए दो टीमें गठित की गई हैं जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. 

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *