डकैती के मामले में एफआईआर लिखने में काकोरी थानेदार कर रहे हैं हीला हवाली

डकैती के मामले में एफआईआर लिखने में काकोरी थानेदार कर रहे हैं हीला हवाली

Crime News, Apradh Samachar

Prakash Prabhaw News

लखनऊ।

ब्यूरो रिपोर्ट,

डकैती के मामले में एफआईआर लिखने में काकोरी थानेदार कर रहे हैं हीला हवाली


उत्तर प्रदेश में दिन प्रतिदिन अपराध अपनी चरम सीमा पर बढ़ता चला जा रहा है।

चोरी,डकैती,हत्या जैसी घटनाएं आम बात हो चुकी है।

हालांकि योगी सरकार और पुलिस प्रशासन इन बातों को हमेशा ही नकारने की बात करती नजर आती है, लेकिन सच्चाई यही है कि उत्तर प्रदेश में अपराध बढ़ा है।

 ताजा मामला राजधानी लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र सिकरोरी लोधी बिहार दुबग्गा का आया है।

जहां अजय यादव जोकि फौज में नौकरी करते हैं और वर्तमान समय में पंजाब में तैनात हैं। उनके घर में दो बच्चे और उनकी पत्नी शालिनी यादव हैं।


बीती रात अजय यादव की पत्नी शालिनी अपने भाई के घर नवरात्रि के भंडारे में गई हुई थी,

 तभी रात में चोरों ने उनके घर में इंटरलॉक ताला तोड़कर लाखों के जेवर और नगदी पर हाथ साफ कर लिया।

 चोरों के इस कारनामे से पुलिस की पेट्रोलिंग पोल खुलती नजर आ रही है।

 पूरा मामला सामने तब आया जब शालिनी यादव अपने भाई के घर से वापस लौट कर आई।

 उसके बाद इस पूरे घटना की जानकारी स्थानीय चौकी दुबग्गा पर दी लेकिन पीड़िता की चोरी की एफआईआर दर्ज नहीं हुई।

उसके बाद काकोरी थाने की पुलिस पीड़िता को इधर से उधर टहलाने का कार्य करने लगी।पीड़िता का मुकदमा लिखने में टालमटोल करती नजर आ रही है।

 ऐसे में इस डकैती के पीछे मामला संदिग्ध नजर आ रहा है और पुलिस की कार्यवाही कहीं न कहीं अपराधियों के प्रति कुछ अलग ही नजर आ रही है।

 ऐसे में सवाल ये उठता है कि जब योगी सरकार अपराध को नियंत्रण में करने की बात करती है, लेकिन अगर  पुलिस प्रशासन पीड़ित लोगों के साथ इस तरीके का कृत्य करेंगे, तो फिर उन्हें न्याय कैसे मिलेगा ?

 ऐसी स्थिति में पुलिस प्रशासन की यह कार्यशैली अपराधियों को संरक्षण और बढ़ावा देती नजर आ रही है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *