तेल की बढ़ती कीमत और किसान विरोधी कानून को वापस लेने की मांग को लेकर दादरी एसडीएम को ज्ञापन देने पहुंचे सपा नेता

तेल की बढ़ती कीमत और किसान विरोधी कानून को वापस लेने की मांग को लेकर दादरी एसडीएम को ज्ञापन देने पहुंचे सपा नेता

PPN NEWS

Report-Vikram Pandey

डीजल और पेट्रोल पर बढ़ती कीमत और किसान विरोधी कानून को वापस लेने की मांग को लेकर दादरी एसडीएम को ज्ञापन देने पहुंचे सपा नेता 


ग्रेटर नोएडा दादरी तहसील में डीजल और पेट्रोल पर बढ़ती कीमत और किसान विरोधी कानून को वापस लेने की मांग को लेकर सपा नेता दादरी एसडीएम को ज्ञापन देने पहुंचे । सभी सपा कार्यकर्ता ने किसानों का चोला ओढ़कर तहसील में दादरी एसडीएम को ज्ञापन देने पहुंचे हैं इस दौरान कार्यकर्ताओं के द्वारा ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा गया और ना ही कुछ लोगों के चेहरे पर मास्क नजर आए जो कोरोना संक्रमण को बढ़ाने में जरूर मदद करने साबित नजर होते आ रहे हैं सपा नेताओं के द्वारा दादरी एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा गया। 


ग्रेटर नोएडा दादरी तहसील में किसान जिंदाबाद और किसान एकता जिंदाबाद के नारे लगाते यह सभी सपा कार्यकर्ता और नेता है जो किसानों का चोला ओढ़कर दादरी एसडीएम को ज्ञापन देने पहुंचे हैं इनका कहना है कि पेट्रोल और डीजल पर लगातार बढ़ती महंगाई के साथ साथ किसान विरोधी कानून को वापस लिया जाए जिसको लेकर यह लोग एकत्र होकर ज्ञापन देने पहुंचे मगर इन लोगों के द्वारा ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा गया और ज्यादातर लोगों के चेहरे पर मास्क भी नहीं है जो कोविड-19 क्या दोस्तों की खुलेआम धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं इस दौरान इन कार्यकर्ताओं के द्वारा एसडीम को ज्ञापन सौंपा गया वहां मौजूद अधिकारियों के द्वारा भी इन लोगों से मास्क लगाने के लिए नहीं कहा गया जो साफ दर्शाता है कि कैसे अधिकारियों की लापरवाही कोविड-19 संक्रमण को आगे बढ़ाने में ऐसे लोगों की मदद अनजाने में करते हुए नजर आ रहे हैं । 

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *