विवाहिता की मौत को लेकर ससुरालीजनो के खिलाफ दर्ज हुआ दहेज हत्या का मुकदमा
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 24 December, 2020 17:51
- 438

प्रतापगढ
24.12.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
विवाहिता की मौत को लेकर ससुरालीजनों के खिलाफ दर्ज हुआ दहेज हत्या का अभियोग
प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के अगई गाँव में विवाहिता की जलने से संदिग्ध मौत को लेकर पुलिस ने गुरूवार को ससुरालीजनों के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज किया है। इसके पहले विवाहिता का शव ससुराल पहुंचने पर आक्रोशित मायके पक्ष के लोगों ने करीब आधे घण्टे तक हंगामा किया। कोतवाली के अगई गांव निवासी रामरतन ने पुलिस को दी गई तहरीर मे कहा है कि उसकी बेटी अंतिमा का बीती 2018 मे केशवपुर गांव मे महेश के साथ विवाह हुआ। तहरीर मे कहा गया है कि शादी के बाद से ही अंतिमा को दहेज मे बाइक के लिए ससुरालीजन परेशान करते रहे। बीती पन्द्रह दिसंबर को ससुरालीजनांे द्वारा अंतिमा को केरोसिन तेल छिड़ककर जलाकर मारने का प्रयास किया गया। गंभीर अवस्था मे अंतिमा ने इलाज के दौरान बीती तेईस दिसंबर को दम तोड़ दिया। गुरूवार को ससुरालीजन अंतिमा का शव लेकर घर आये। बेटी की मोैत की जानकारी होने पर पिता तथा मायके पक्ष के लोग गांव आ धमके। मायके पक्ष के लोगों का आरोप था कि बेटी के जलने की उन्हें जानकारी नही दी गई। मायके पक्ष के लोग बेटी की मौत को दहेज हत्या ठहराते हुए मुकदमा दर्ज करने की मांग पर अड़ गये। काफी देर तक मृतका के परिजन एसपी को मौके पर बुलाने की मांग पर अडे रहे। सूचना मिलने पर कोतवाल संजय यादव भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और मायके पक्ष के लोगों को कार्रवाई का भरोसा दिलाकर शांत कराया। इसके बाद मृतका के पिता की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी पति महेश, सास गुडडी, ससुर दीपलाल तथा देवर सोनू के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज किया है। पुलिस ने दोपहर बाद मृतका के शव का पंचनामा कर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेजवाया। मृतका अंतिमा अपने पीछे डेढ़ माह की पुत्री आंती को निराश्रित छोड गई है। घटना को लेकर पुलिस मृतका के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है।
Comments