दहेज के लिए भिखारियों का हो सामाजिक बहिष्कार --विष्णु जी महाराज
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 6 March, 2021 20:54
- 556

प्रतापगढ
06.03.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैनहाशमी
दहेज के भिखारियों का हो सामाजिक बहिष्कार- विष्णु जी महराज
वर्तमान समय में समाज दहेज रूपी दानव के चंगुल में फंसकर गर्त में गिर रहा है।कथित धनाढ्यों से लेकर आम जनमानस तक दहेज की भीख चीख -चीखकर मांगते दिखाई पड़ते हैं। अक्सर ऐसे मामले सुनने और देखने को मिलते हैं जिसमें सबकुछ ठीक-ठाक होने के बाद भी सिर्फ दहेज की मांग पूरी न होने से बरात नहीं लाई जाती या लौट जाती है , वर्ष में हजारों बेटियां सिर्फ दहेज की मांग पूरी कर पाने की वजह से जलाई जाती है मारी जाती है । और घटना के बाद सड़कों पर तख्तियां लटका कर लोग न्याय दो न्याय दो चिल्ला कर कुछ दिन बाद सब भूल जाते हैं। और स्वयं दहेज की भीख मांगने वालों की लाइन में खड़े हो जाते हैं।
यह बातें कुण्डा तहसील अन्तर्गत आने वाले हथिगवां थाना क्षेत्र के हनुमाननगर हनुमान मंदिर पर आयोजित " दहेज एक भीख " विषय पर चिंतन शिविर में बजरंग सेना विधानसभा अध्यक्ष बालव्यास विष्णु जी महराज ने कहीं।
महराज जी ने दहेज भीख और घातक बीमारी बताया।इस कुप्रथा को मिटाने के लिए युवाओं को आगे आने का आह्वान किया , समाजिक कुप्रथा को सामाजिक सहयोग से ही मिटाया जाना संभव है।
महराज जी ने अहमदाबाद के आयशा सुसाइड केस का जिक्र करते हुए कहा कि देश के सभी धर्म सम्प्रदाय के लोगों को साथ मिलकर दहेज को मिटाने के लिए आगे आना चाहिए चाहे आयशा हो या फातिमा चाहे प्रीती हो या प्रतिमा अब देश की कोई बेटी दहेज की बलिबेदी पर न चढ़ेदहेज के भिखारियों को भीख दें दो लेकिन बेटी नहीं ।इस मौके धाम के महंत बालयोगी जी महराज, तहसील अध्यक्ष विवेक जी,तपस्वनी माता जी, महिला मोर्चा अध्यक्ष बंदना देवी, आचार्य विनय, विमल गोपाल, आनंद कुमार,विमल यादव संयोजक जी ,ध्रुव कुमार, पूजा देवी, आराधना मिश्रा, लाल जी मिश्र बीरेंद्र बजरंगी, खुशी देवी आदि लोगों ने दहेज से परहेज का संकल्प लिया।
Comments