जंगली सियार का आतंक, दहशत में हैं ग्रामीण
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 23 February, 2021 10:56
- 905

प्रतापगढ
23.02.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
जंगली सियार का आतंक, दहशत में है ग्रामीण
प्रतापगढ जनपद के बाघराय थाना क्षेत्र के देवरी हरदो पट्टी गांव में सियार ने मचाया कोहराम। जंगली सियार के चपेट में आए किशोरी हरिजन पुत्र विश्राम हरिजन व जगपति पत्नी राम सुमेर विश्वकर्मा को काफी बुरी तरह से काटा। जगपति देवी इस समय प्रयागराज के सरोज हॉस्पिटल में भर्ती हैं। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है ।अलगू राम हरिजन, मुन्ना सिंह आज लोगों को भी काटा। यहां तक 112 डायल नंबर की गाड़ी पर तैनात सुरक्षाकर्मी को भी दौड़ाया जंगली सियार ने दोस्तों को भी काटा। अगर वन विभाग जल्द बौराए सियार को पकड़कर देवरी हरदो पट्टी गांव से बाहर नहीं ले जाती तो और भी लोगों को घायल कर सकता है यहां तक कि जंगली सियार के आने से दो कुत्तों को भी काटा। जंगली सियार के आतंक से आस-पास के गांव में दहशत का माहौल। जंगली सियार का आतंक देवली से बढ़कर कोडराजीत तक पहुंचा वहां पर रामकरण को भी घायल किया।
Comments