डंफर की टक्कर से बिजली का पोल टूटा

डंफर की टक्कर से बिजली का पोल टूटा
बम्हरौली- मंझनपुर रोड पर एक बड़ा
कौशाम्बी: बालक मऊ पावर हाउस रोड बम्हरौली गाँव मंझनपुर रोड पर रविवार को एक डंफर चालक ने बिजली के पोल को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से गांव की सप्लाई लाइन का एक पोल टूट गया जिसकी वजह बिजली आपूर्ति भी प्रभावित हो गई, हालांकि सूचना के बाद गाँव के लाईन मैन मौके पर पहुंच गए। वही ग्रामीणों ने चालक के नशे में होने का आरोप लगाया है! लेकिन इसकी शिकायत पुलिस को नही दी है। तेज रफ्तार से मारी टक्कर, सड़क पर कोई नहीं होने से टला हादसा
ग्रामीणों ने बताया डंफर चालक काफी तेज गति से जा रहा था! और जाते समय उसने सीधे ही बिजली के पोल को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी! कि बिजली का पोल पूरी तरह से टूट गया लेकिन गनीमत यह रही उस समय सड़क पर कोई वाहन या आदमी नहीं था! अन्यथा बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। जिस समय यह हादसा हुआ उस समय बिजली भी चालू थी और तारों के टकराने से हुए फाल्ट के बाद बिजली गुल हो गई जिससे बड़ा हादसा होते होते टल गया। ग्रामीणों ने बताया कि रविवार भोर करीब चार बजे एक डंपर चालक मंझनपुर की तरफ से बम्हरौली गांव की तरफ जा रहा था! तभी चालक ने गांव के समीप पर मोड़ के समीप सीधे ही पोल को टक्कर मार दी। तेज धमाका होने के बाद बड़ी संख्या में ग्रमीणों मौके पर पहुँच गए जिसके बाद चालक को पकडे और मामले की जानकारी निगम अधिकारियों को दी गई। फिलहाल निगम की तरफ से देर शाम तक बिजली को आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी!रिपोर्ट राघवेंद्र सिंह यादव प्रकाश प्रभाव न्यूज करारी
Comments