डीएम व एसपी कोरोना संक्रमण को लेकर दिखाई दे रहे हैं सजग

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। मई 22, 2020
रिपोर्ट- मिथलेश कुमार (मोनू साहू)
कोरोना संक्रमण से रोकथाम व बचाव के लिए पूरे जिले का डीएम व एसपी कर रहे भ्रमण
डीएम व एसपी कोरोना संक्रमण को लेकर दिखाई दे रहे हैं सजग
कौशाम्बी। कोरोना वायरस की महामारी से कौशाम्बी जिले की जनता को बचाने को लेकर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा और पुलिस अधीक्षक अभिनंदन कड़ी मेहनत कर रहे हैं यह दोनों अधिकारी सुबह से ही निवास छोड़कर जिले के सड़कों पर निकल आते हैं और गांव-गांव घूमकर आम जनता से मिलकर उनसे स्थिति का जायजा लेते हैं।
महामारी से बचाव के तरीके को आम जनता के बीच बताकर डीएम एसपी नियमों का पालन करने की सलाह देते हैं कोरोना वायरस की महामारी से बचाव को लेकर लॉक डाउन के बीच शुक्रवार को जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा और पुलिस अधीक्षक अभिनंदन करारी, मंझनपुर, सराय अकिल, पुरखास, तिल्हापुर, चायल, पुरामुफ्ती, मूरतगंज सहित विभिन्न क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर डीएम एसपी आम जनता से मुलाकात किए और उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग के पालन करने और उसके फायदे के बारे में बताते हुए लोगों को नियमों को पालन करने का निर्देश दिया उन्होंने कहा कि इस महामारी से सोशल डिस्टेंसिंग ही बचाव एक प्रमुख रास्ता है।
इसके बाद जिलाधिकारी जवाहर नवोदय विद्यालय क्वॉरेंटाइन सेंटर पहुंचे जहां मौजूद प्रवासियों से मुलाकात की और जवाहर नवोदय विद्यालय के क्वॉरेंटाइन सेंटर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा लोगों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
Comments