डीएम व एस पी की पैनी नज़र से कौशाम्बी सुरक्षित

डीएम व एस पी की पैनी नज़र से कौशाम्बी सुरक्षित

प्रकाश प्रभाव न्यूज़



कौशाम्बी। 06/05/2020



राजकीय आश्रम पद्धति  विद्यालय में बने क्वारन्टीन सेंटर का डीएम एवं एसपी ने लिया जायजा



डीएम व एस पी की पैनी नज़र से कौशाम्बी सुरक्षित



कौशाम्बी। चायल तहसील अंतर्गत राजकीय आश्रम पध्दति विद्यालय कोइलहा पुरामुफ्ती में बने  क्वारन्टीन सेंटर का कौशाम्बी डीएम मनीष कुमार वर्मा एवं एसपी अभिनंदन सिंह ने चायल एसडीएम ज्योति मौर्या की उपस्थिति में क्वारन्टीन सेंटर का औचक निरीक्षण किया। 


क्वारन्टीन सेंटर में रुके सभी लोगो का हालचाल लिए और कहे कि आप लोग बेफ़िक्र होकर रहिये  आप लोगो को 14 दिन तक रहने के बाद ही आप लोग घर जायेगे। आप लोगो को यहाँ पर कोई दिक्कत नही होगी। कौशाम्बी डीएम मनीष कुमार वर्मा ने सीएमओ कौशाम्बी को क्वारन्टीन सेंटर में ठहरे लोगो का नियमित रूप से स्वास्थ्य परीक्षण कराये जाने का दिए दिशा निर्देश।


सेंटर प्रभारियों को निर्देश देते हुए कहा कि यहाँ रुके सभी लोगों के खाने पीने की एवं साफ सफाई की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए।


कौशाम्बी डीएम मनीष कुमार वर्मा क्वारन्टीन सेंटर पर सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण रूप से पालन हो।


 बताते चलें कि जब से देश में लॉकडाउन हुआ है तब से कौशाम्बी डीएम मनीष कुमार वर्मा एवं एसपी  अभिनंदन सिंह के कदम रुक नही रहे है। लगातार क्षेत्र का भ्रमण करते ही रहते है । निरीक्षण के दौरान डीएम मनीष कुमार वर्मा एवं एसपी अभिनंदन सिंह ने घर जाने वाले लोगों को होम क्वॉरेंटाइन के समय निर्धारित किए गए दिशा-निर्देशों के बारे में माइक एलाउंसमेन्ट द्वारा विस्तार से जानकारी देते हुए उनको प्रशिक्षित  किया।


उन्होंने कहा की निर्देशों का अनुपालन न करने वालों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


रिपोर्ट मुकेश कुमार

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *