डीएम ने सील इलाके में मजिस्ट्रेटों को किया गया तैनात

डीएम ने सील इलाके में मजिस्ट्रेटों को किया गया तैनात

Prakash Prabhaw News

डीएम ने सील इलाके में मजिस्ट्रेटों को किया गया तैनात


प्रतापगढ़ रिपोर्टर जितेंद्र कुमार वर्मा

प्रतापगढ़। जिलाअधिकारी ने निर्देश दिया है कि लाॅकडाउन के चौथे चरण के 2 दिन और बचे हैं ऐसे में प्रतापगढ़ में कोरोना  संक्रमण तेजी से बढ़ रहे हैं। कोरोना वायरस चैन के लिए लाॅकडाउन वह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कड़ाई से कराया जाए तथा बिना मार्क्स व अनावश्यक घूमने वालों पर दण्डात्मक कार्यवाही की जाये।

सील इलाके में मजिस्ट्रेटओं को भी तैनात किया गया है। ग्राम सराय जमुआरी, राजापुर कला, अमरौना एवं रोहाड़ा को किया गया सील एवं मजिस्ट्रेट किये गये तैनात जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार ने अवगत कराया है कि नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) की जांच में गुजरात से आये ग्राम सराय जमुआरी थाना कन्धई तहसील पट्टी निवासी जितेन्द्र प्रताप सिंह, विवेक कुमार सिंह व वन्दना सिंह व मुम्बई से ग्राम राजापुरकला थाना अन्तू तहसील सदर निवासी राजू कोरी व ग्राम अमरौना थाना जेठवारा तहसील लालगंज निवासी अनन्त कुमार सरोज तथा ग्राम रोहाड़ा तहसील रानीगंज निवासी जय नारायण तिवारी व श्वेता तिवारी के कोरोना पाजिटिव पाये जाने के दृष्टिगत कोविड-19 के फैलाव को रोकने एवं बचाव व नियंत्रण हेतु इन स्थलों को अस्थाई रूप से सील किये जाने एवं परिसर में प्रवेश व निकास एवं वाहनों के संचालन को (अपरिहार्य स्थिति को छोड़कर) प्रतिबन्धित किया जाता है। प्रतिबन्धित क्षेत्र में किसी भी प्रकार की दुकान व बैंक आदि अग्रिम आदेशों तक नही खुलेगें तथा आवश्यक सामग्रियों, दवाइयॉ, दूध, फल, राशन, सब्जी आदि की उपलब्धता डोर-टू-डोर की जायेगी। प्रतिबन्धित स्थलों पर मजिस्ट्रेटांं की तैनाती कर दी गयी है।

जिलाधिकारी ने ग्राम सराय जमुआरी, मंगरौरा हेतु मजिस्ट्रेट के रूप में प्रातः 6 बजे से सायं 6 बजे तक सुशील कनौजिया खण्ड शिक्षा अधिकारी मंगरौरा 9451115789 तथा सायं 6 बजे से प्रातः 6 बजे तक इन्द्र बहादुर सिंह एडीओ (पं0) मंगरौरा 9839989531, ग्राम राजापुर कला (गड़वारा) हेतु रामशंकर खण्ड शिक्षा अधिकारी सण्ड़वा चन्द्रिका 9415531167 तथा राम सुमन सिंह एडीओ (सह0) सण्ड़वा चन्द्रिका 9076742094 को, ग्राम अमरौना, करेली हेतु उमेश कुमार बीटी लक्ष्मणपुर 8318939834 एवं संतोष कुमार यादव, एडीओ (सह0) लक्ष्मणपुर 9721679627 को तथा ग्राम रोहाड़ा, रानीगंज कैथोला हेतु मो0 रिजवान खण्ड शिक्षा अधिकारी लालगंज 7905394971 व राजेश कुमार तिवारी एडीओ (पं0) लालगंज 9451017000 को तैनात किया है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *