डीएम ने जनपदवासियों से कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए की अपील
Prakash Prabhaw News
डीएम ने जनपदवासियों से कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए की अपील
हम सभी लोगों के सहयोग से लॉकडाउन का पालन करते हुए समाजिक दूरी बनाये रखते हुए अपने-अपने घरों में रहना है जिससे कोरोना वायरस निश्चित हारेगा और हम होगें कामयाब : डीएम
रायबरेली। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने आमजन से अपील करते हुए कहा है कि नोवेल कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन किया गया है। जिसका जनपद में भी पूरी तरह से अनुपालन कराया जा रहा है। लॉकडाउन के तहत अनावश्यक घुमने वालों पर कड़ी कार्यवाही करें जरूरतमंदों की हर स्तर पर मद्द की जाये शहर से ग्रामीण क्षेत्रों तक पूरी तरह से सर्तकता बरती जाये और जनसामान्य को घरों में रहने की हिदायत व समाजिक दूरी बनाये रखे। केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा कोविड-19 महामारी से निपटने हेतु सभी आवश्यक कदम उठा रही है, तथा लाक डाउन चल रहा है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि व सामाजिक दूरी बनाते हुए लाक डाउन को उद्देश्य सक्रमण को फैलने रोकने के साथ ही कोरोना वायरस की चैन को तोड़ना है।
जिलाधिकारी ने जनपद वासियों से कहा है कि देश व प्रदेश सरकार सभी प्रदेश वासियों को हर सम्भव मद्द पहुचाने के लिए प्रतिबद्ध है। जनपदवासियों से मेरा अनुरोध है कि आप अपने व पूरे परिवार का ध्यान रखें घरों से बाहर न निकले तथा सोशल डिस्टन्सिंग का पालन करें मास्क अथवा मास्क के स्थान पर गमक्षा, तौलियां, दुपट्टा का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें। स्वयं सुरक्षित स्वस्थ्य और अपने परिवार को स्वस्थ्य रखे। अपने परिवार में बुजुर्ग जनों एवं बच्चों पर विशेष ध्यान दें। यदि आप या आपके आस-पास किसी भी व्यक्तियों को भोजन न मिल रहा हो या कोई व्यक्ति बीमार है तो उसें मद्द की आवश्यकता है तो तत्काल जनपद के कलेक्ट्रेट में स्थित कोरोना इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है कंट्रोल रूम नंबर 0535-2203214, 2203320 मो0नं0- 9532748340, 9532511074, 9532856705, 9532647079 पर संपर्क कर सकते है। किसी प्रकार की आवश्यकता व शिकायत को तत्काल नियमानुसार निस्तारण किया जा रहा है। इसी प्रकार कोविड-19 लखनऊ मण्डल लखनऊ में भी कंट्रोल रूम नंबर 0522-2618614 मो0नं0 7376152047, 8004601241, 8004669953 की स्थापना की गई है। आप तक हर संभव मद्द पहुचाना प्रशासन की जिम्मेदारी है। धैर्य व संकल्प शक्ति को बनाये रखे और स्वयं सुरक्षित रहकर अपने परिवार को सुरक्षित व स्वस्थ्य रखे। हम सभी लोगों के सहयोग से लॉकडाउन का पालन करते हुए समाजिक दूरी बनाये रखते हुए अपने-अपने घरों में रहना है जिससे कोरोना वायरस निश्चित हारेगा और हम होगें कामयाब। लोगों जागरूक करे कि व उनके व उनके परिवार, समाज व देश हित के लिए है क्वारंटीन के लिए अपना पूरा सहयोग करे। इसके अलावा आमजनमानस को आरोग्य सेतु एप डाउनलोड कराने के लिए प्रेरित करें।
Comments