डीएम ने गेंहूॅ खरीद की तैयारियों के सम्बन्ध में की बैठक

डीएम ने गेंहूॅ खरीद की तैयारियों के सम्बन्ध में की बैठक

प्रकाश प्रभाव न्यूज़ ।

कौशाम्बी ।29/03/2022

डीएम ने गेंहूॅ खरीद की तैयारियों के सम्बन्ध में की बैठक


सभी गेहू क्रय केन्द्र कियाशील रखने के डीएम ने दिए निर्देश


कौशाम्बी। जिलाधिकारी सुजीत कुमार द्वारा सम्राट उदयन सभागार में गेंहूॅ खरीद वर्ष 2022-23 की तैयारियों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक की गयी बैठक में जिला खाद्य विपणन अधिकारी अंशुमाली ने बताया कि जनपद में कृषि विभाग के आंकड़ों के अनुसार गेहॅू का कुल रकबा 75 हजार 997 हेक्टेयर है कुल 260883 मी0 टन उत्पादन आंकलित किया गया है। जनपद में कुल 45 हजार मी0 टन गेहॅू क्रय सम्भावित है अब तक 899 कृषकों द्वारा पंजीकरण कराया गया है। उन्होंने बताया कि 24 क्रय केन्द्रों का अनुमोदन प्राप्त हो चुका है, जिसमें खाद्य विभाग के 08 पीसीएफ के 15 तथा भारतीय खाद्य निगम के 01 क्रय केन्द्र हैं, कुल 44 क्रय केन्द्र खोले जाने हैं।


उन्होंने बताया कि वर्ष 2022-23 में गेहूॅ का समर्थन मूल्य रुपए-2015 प्रति कुंतल निर्धारित है बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि गेहूॅ क्रय हेतु केन्द्र पर सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित कर लिया जाय तथा नियमानुसार गेहूॅ क्रय किया जाना सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने कहा कि 01 अप्रैल से प्रातः 09 बजे से सांय 06 बजे तक सभी गेहूॅ क्रय केन्द्र क्रियाशील रहें तथा सभी केन्द्रों पर प्रभारी उपस्थित रहें।


उन्होंने कहा कि गेंहूॅ क्रय के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की शिकायत आने पर सख्त कार्यवाही की जाये उन्होंने कहा कि जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा सभी क्रय केन्द्रों की नियमित जॉच करायी जायेगी इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) जयचन्द्र पाण्डेय सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें  

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *