डीएम को सब कुछ दुरुस्त दिखाने को रचा गया स्वाँग

डीएम को सब कुछ दुरुस्त दिखाने को रचा गया स्वाँग

डीएम को सब कुछ दुरुस्त दिखाने को रचा गया स्वाँग

हफ़्तों बाद संक्रमित क्षेत्र में कराया गया सेनेटाइज़, सील कर टांगा कंटेनमेंट ज़ोन का बैनर

पी पी एन न्यूज

कमलेन्द्र सिंह

फ़तेहपुर। 

अपना सिस्टम भी सब कुछ दुरुस्त दिखाने को कुछ भी कर जाता है। ऐसा ही कुछ आज शहर के वर्मा चौराहा क्षेत्र में हुआ। बताते चले कि इस इलाक़े में विगत 22 जून को आठ व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले,  24 जून को एक और व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पाजीटिव आ गई एवं 7 जुलाई को दो और लोग (एक महिला एवं एक पुरुष संक्रमित निकल आयें, जिन्हें अलग अलग क़ोविड़ हास्पिटलो में भर्ती कराया गया और सभी स्वस्थ होकर क्रमशः 2 जुलाई, 4 जुलाई, एवं 17 जुलाई को क्वारंटाइम सेंटर से अपने अपने घर आ गए। 

 इस दौरान इलाक़ाई लोगो के साथ साथ मीडिया के माध्यम से इस इलाक़े को सील करके सेनेटाइज़ कराने की लगातार  माँग की जाती रही किंतु कहीं सुनवाई नहीं हुई और ईश्वर की कृपा से जब सभी स्वस्थ होकर अपने अपने घर लौट आये तो आज इस क्षेत्र में अचानक टीम पहुँची और सेनेटाईज करके सील करते हुए कंटेनमेंट ज़ोन घोषित कर दिया गया। यहाँ पर एक बैनर भी लगाया गया है, जिसमें बिना आज्ञा से प्रवेश वर्जित लिखा है। लोग सवाल करते दिखे कि इसका क्या मतलब!

बताते हैं कि आज डीएम संजीव सिंह को शहर के कंटेनमेंट ज़ोन घोषित इलाक़ों का निरीक्षण करने निकलना था। हाकिम को सब कुछ दुरुस्त दिखाने के उद्देश्य से यह सारा स्वाँग रचा गया।

अब सवाल यह उठता है कि क्या इस स्वाँग से वैश्विक महामारी कोरोना पर नियंत्रण पाया जा सकता है। इस गम्भीरता से गौर करने और लापरवाहो पर लगाम कसने की महती आवश्यकता है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *