साँड़ को हांकने को लेकर दबंगों ने लाठियों से पीटा व्यक्ति लहूलुहान
- Posted By: Anil Kumar
- राज्य
- Updated: 4 August, 2020 21:11
- 2042

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी
साँड़ को हांकने को लेकर दबंगों ने लाठियों से पीटा व्यक्ति लहूलुहान
इमामगंज कौशाम्बी । चरवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत काजू गाँव में कमलेश पुत्र जवाहर अपने खेत की रखवाली कर रहा था उसी समय गाँव का ही एक व्यक्ति एक छुट्टा साँड़ को कमलेश के खेत की ओर हाँकते हुए आया और कमलेश के खेत मे छोड़ कर जाने लगा कमलेश के मना करने पर उस व्यक्ति ने कमलेश को अपशब्द कहना शुरू कर दिया कमलेश के विरोध करने पर उसने कमलेश को लाठियो से पीटना शुरु कर दिया इतने में मोटकू पुत्र लल्लू व भोंदल आदि आ गए व सभी ने मिलकर कमलेश की बुरी तरह से पिटाई की जिससे कमलेश के सिर में गहरी चोट आयी कमलेश के परिजनों ने 112 डायल कर पुलिस बुलाया एम्बुलेंस के समय से न पहुँच पाने के कारण पुलिस ने स्वयं अपनी गाड़ी कमलेश को अस्पताल ले गए । परिजनों ने बताया कि कुछ दिन पहले भी इन लोगों ने हमें मारा पीटा था।
रिपोर्ट राघवेंद्र सिंह यादव प्रकाश प्रभाव न्यूज करारी
Comments