दबंगों ने चौकीदार को लाठी-डंडों से जमकर पीटा

Prakash prabhaw news
रिपोर्टर-शशांक मिश्रा
दबंगों ने चौकीदार को लाठी-डंडों से जमकर पीटा
मोहनलालगंज
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज के गौरा गांव में स्थित एक कृषि फार्म के चौकीदार की बुद्ववार की शाम दर्जन भर अज्ञात दबंगो ने लाठी डंडो व लात घूसो से जमकर पिटाई कर उसका मोबाइक छीनकर कर तोड़ने के बाद चौकीदार को जान से मारने का प्रयास किया,किसी तरह लहूलूहान हालत में बगल के फार्म हाउस में घुसकर अपनी जान बचाई,तो दबंगो ने वहा भी घुसकर जमकर ताडंव काटा।पीड़ित चौकीदार की तहरीर पर पुलिस ने दर्जन भर अज्ञात के विरूद्व मारपीट,तोड़फोड़ सहित अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुट गयी है।
लखनऊ के जानकीपुरम निवासी प्रेमचन्द्र ने बताया वो मोहनलालगंल के गौरा गांव में स्थित डा०एके श्रीवास्तव व डा०धर्मेन्द्र सिहं के कृषि फार्म हाउस में चौकीदारी करता है,बुद्ववार को वो फार्महाउस में आये दर्जन भर अज्ञात दबंगो ने लाठी डंडो व लात घूसो से जमकर उसकी पिटाई कर मोबाइक छिनकर उसे तोड़ दिया,किसी तरह जान बचाने के लिये जब वो पास के ही एक फार्महाउस में घुसा तो अज्ञात दबंग वहा भी आ धमके ओर मारपीट कर पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी।इंस्पेक्टर जीडी शुक्ला ने बताया पीड़ित चौकीदार की तहरीर पर दर्जन भर अज्ञात के विरूद्व मारपीट,तोड़फोड़ सहित अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
Comments