विधवा के आवासीय भूमि पर दबंग ने किया कब्जा, न्याय के लिए भटक रही है विधवा

Prakash prabhaw news
प्रतापगढ़
रिपोर्ट ---मो. हसनैन हाशमी
विधवा के आवासीय भूमि पर दबंग ने किया कब्जा --न्याय के लिए भटक रही है विधवा ।
विधवा की ज़मीन को भू माफिया के माध्यम से उनके सहयोगी द्वारा कब्जा किया गया है। विधवा पहले जिस घर में रहती थी वो घर गिर चुका है तो वह नया घर बनवाना चाहती है।विधवा अनीता पाण्डेय पत्नी स्व. राजेश कुमार पाण्डेय निवासी भिटारी, औसानगंज धनगढ़ कुण्डा प्रतापगढ़ जो 31.0 7. 2020 से भटक रही है सुनवाई नहीं हो रही है । विधवा के ससुर ब्रम्हदत्त पाण्डेय ने जो ज़मीन 1982-1983 मे प्रधान द्वारा दी गयी थी विधवा को उसके ससुर द्वारा उसी ज़मीन पर निर्माण कार्य करने को कहा है वही हिस्सा दिया है। जिस पर भी दबंग द्वारा अपनी ज़मीन पर तो निर्माण कार्य कर रहा है साथ ही बिधवा की भी 12 फिट जगह कब्जा कर चुका है, जिससे बेचारी परेशान होकर न्याय के लिए दर दर भटक रही है । और उपजिलाधिकारी का 31. 07. 2020 को स्थगन आदेश आने के बाद दरोगा द्वारा महिला को आश्वासन दिया गया था कि मैं आपका मकान बनवा दूंगा । जो अब तक महिला को कार्य तक नही लगाने दे रहा है । प्रधान द्वारा आवास हेतु सभी गावं के लोगों को बराबर बराबर अनुपात में वितरण किया गया । जो कि भूत पूर्व प्रधान उदयराज सिंह इस समय अभी भी सत्य बताने के लिए मौजूद है।विधवा का दर्द सुनने वाला कोई नहीं है।विधव ने न्याय के लिए शासन -प्रशासन से गोहार लगाया है।देखना है शासन प्रशासन विधवा को न्याय दिलाने में कहां तक सफल होता है।
Comments