दबंगो ने किया अपहरण पीड़िता महिला ने दी थाने में तहरीर।

प्रकाश प्रभाव न्यूज
संवाददाता महमूद अहमद।
दबंगो ने किया अपहरण पीड़िता महिला ने दी थाने में तहरीर।
अमेठी-बाजार शुकुल थाना क्षेत्र के अंतर्गत तकिया मजरे बदलगढ निवासिनी एक महिला ने अपने पति के अपहरण किए जाने के समबन्ध में बाजार शुकुल थाना में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की ।जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के तकिया मजरे बदलगढ निवासिनी शमा परवीन पत्नी अकबाल ने थाने पर तहरीर के माध्यम से अवगत कराया है कि 26/10/2020को विपक्षी रना बहादुर यादव प्रधान अहमदपुर के साथ अददू, नईम,मुजीब व कोटेदार श्याम ने शाम आठ बजे के आसपास घर पर आकर सुलह करने के लिए दबाव डाला और भददी भददी गालियाँ देकर धमकी देते हुए कहा कि यदि सुलह नहीं होते तो सबह तक उठवा लूँगा । जहाँ 27/10/2020को अचानक एक सफेद बोलेरो से पांच अज्ञात लोग आए और बिना किसी बातचीत के घर के अंदर घुसकर मेरे पति अकबाल जोकि नहा रहे थे जिन्हे जबरन बैठा कर रवाना हो गये।जहाँ महिला ने शोर मचाया लेकिन उसका घर गाँव के बाहर होने के कारण लोग देर से पहुँचे । वहीं महिला ने इस समबन्ध में अपनी जान माल की हिफाजत एवं दोषियों के खिलाफ जांच कर कार्यवाही की मांग की है ।
Comments