दबंग ग्राम प्रधान ने उखड़वा दिया खड़ंजा
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 6 March, 2021 21:00
- 520

प्रतापगढ
06.03.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
दबंग ग्राम प्रधान ने उखडवा दिया खड़ंजा
प्रतापगढ जनपद के विकास क्षेत्र बिहार थाना बाघराय के अंतर्गत ग्राम सभा है भीटी पूरे नयन जिसका एक पुरवा है झलिहन का पुरवा 5 वर्ष का समय बीत गया तब प्रधान जी को याद नहीं आई खड़ंजा की मरम्मत करवाने की इससे पहले भी प्रधान जी को इस बात से अवगत कराया गया था कि खडंजा की स्थिति ठीक नहीं है इसको सही करवा दिया जाए लेकिन प्रधान जी ने कहा कि हां बनवा देंगे लेकिन पूरा कार्यकाल बीत गया उन्होंने कोई ध्यान नहीं दिया कार्यकाल बीत जाने पर चुनावी रंजिश में खड़ंजा उखड़वा दिया जिससे गांव वालों को आने जाने में काफी दिक्कत आ रही है पांच दिन बीत जाने के बाद ग्राम पंचायत अधिकारी सुभाष से इस बात की गुहार लगाई गई तो उन्होंने कहा कि एक-दो दिन में हम बनवा देंगे लेकिन 2 दिन बीत जाने के बाद खड़ंजा रिपेयर नहीं हुआ उसके बाद सुभाष से फिर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि प्रधान हमारी नहीं सुन रहा हैएक तो वो बी जे पी के नेता हैं मैं बिल्कुल परेशान हूं मैं कुछ नहीं कर सकता जिसकी शिकायत वीडियो बिहार संतोष कुमार यादव से की गई उन्होंने कहा कि चलिए हम देखते हैं वीडियो साहब से अनुरोध है कि जल्द से जल्द खड़ंजा सही ढंग से बनवाने की कृपा करें।
Comments