उधार डीजल न देने पर स्कार्पियो सवार दबंगो ने पेट्रोल पंप के सेल्समैन सहित मैनेजर की जमकर की पिटाई

Prakash prabhaw news
ब्यूरो रिपोर्ट प्रकाश प्रभाव
उधार डीजल न देने पर स्कार्पियो सवार दबंगो ने पेट्रोल पंप के सेल्समैन सहित मैनेजर की जमकर की पिटाई
पेट्रोल पम्प मैनेजर की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर शुरू की कार्यवाही
मोहनलालगंज , लखनऊ ।
मोहनलालगंज कस्बे में स्थित पेट्रोल पम्प पर स्कार्पियों सवार दबंगो ने उधार डीजल ना देने पर सेल्समैन सहित मैनेजर की कार्यालय में घुसकर जमकर पिटाई कर तोड़फोड की।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया जब कि बाकी आरोपी स्कार्पियों में सवार होकर भाग निकले।पुलिस ने पीड़ित मैनेजर की तहरीर पर आरोपियों के विरूद्व मारपीट सहिय अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुट गयी है।
उत्तराखंड निवासी कमल भट्ट ने पुलिस को तहरीर देते हुये बताया वो मोहनलालगंज कस्बे में स्थित शशि फीलिगं स्टेशन में मैनेजर के पद पर कार्यरत है।शनिवार की देर शाम स्कार्पियों सवार आठ लोग नशे में धुत होकर पेट्रोल पम्प पर आये ओर सैल्समैन सरवन कुमार पांडे निवासी उतरावा से एक हजार रूपये का डीजल स्कार्पियों कार में डलवा लिया,सैल्समैन ने पैसे मांगे तो स्कार्पियों सवार गाली-गलौज करने लगे सैल्समैन के विरोध करने पर स्कार्पियों सवार दबंग उसकी पिटाई करने लगे तो वो मैनेजर के कार्यालय में जान बचाने ले लिये घुस गया,लेकिन दबंगो ने कार्यालय में घुसकर मैनेजर कमल भट्ट व सैल्समैन प्रमोद की जमकर पिटाई कर तोड़फोड़ की।कर्मचारियों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया,वही अन्य आरोपियों स्कार्पियों कार में सवार होकर मौके से भाग निकले।इस्पेक्टंर जीडी शुक्ला ने बताया पकड़े गये आरोपियों ने पुछताछ में अपना नाम अमित कुमार यादव निवासी कमलाबाद बढौली व निर्भय सिहं निवासी रामपुर देवरी थाना बीकेटी बताया।पुलिस ने पीड़ित मैनेजर की तहरीर पर पकड़े गये आरोपियो सहित आठ के विरूद्व मुकदमा दर्ज कर फरार आरोपियों की तलाश में जुट गयी है।
Comments