मान्धाता क्षेत्र में आये दिन दबंग कर रहे हैं दबंगई,लाइसेंसी शस्त्रों का हो रहा है दुरुपयोग
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 8 November, 2020 17:32
- 564

प्रतापगढ
08.11.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
मान्धाता क्षेत्र में आए दिन दबंग कर रहे हैं दबंगई,लाइसेंसी शस्त्रों का हो रहा है दुरुपयोग
प्रतापगढ़ जनपद के कोतवाली मान्धाता क्षेत्र में आए दिन नए नए मामले देखने को मिल रहे हैं जहाँ मान्धाता पुलिस हांफती हुई नजर आ रही है और दबंग पकड़ से दूर दूर तक नजर नही आ रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार मान्धाता क्षेत्र में दबंगो के हौसले इस तरह बुलंद है कि आमजनमानस की आवाज उठाने पर उनके घर वालों की हत्या कर देने की धमकी दी जाती है। जानकारी के अनुसार बात करें तो रविवार की सुबह थाना क्षेत्र के गाजीपुर गांव में हरिओम सिंह पुत्र सुरेंद्र बहादुर सिंह खेत की ओर गया हुआ था तभी गांव के ही दुर्विजय सिंह , विजय सिंह पुत्र जंग बहादुर सिंह अपने पुत्र व भतीजे के साथ मिलकर हरिओम को गाली गलौज करते हुए मारने पीटने लगे, हरिओम की चीख सुनने पर सर्वेश व सौरभ बचाने के लिए आए तो उनको भी दबंगो ने मारे पीटे। चोटहिल हुए हरिओम के पिता ने बताया कि दबंगों ने अपनी पिस्टल से फायर भी किया था। हरिओम के पिता ने लिखित तहरीर कोतवाली मान्धाता में दी है। पिछले माह में गाजीपुर गांव के पीड़ित ने लाइसेंसी शस्त्र लेकर खुलेआम दबंगई कर रहे दुर्विजय सिंह व उनके दबंगो पर कार्यवाही की मांग तहरीर देकर की थी, किंतु इंस्पेक्टर मान्धाता ने कार्यवाही करना मुनासिब नही समझा था, कहीं कुंडा बलीपुर में हुई पिता पुत्र जैसी अप्रिय घटना का इंतजार तो नही कर रही मान्धाता पुलिस।वहीं बीते शनिवार की शाम को थाना क्षेत्र के अंतर्गत मदरा गांव में भी जमीनी विवाद में दो लोग चोटहिल हुए है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव के ही दबंगों ने जमीनी विवाद को लेकर रामविलास मिश्रा पुत्र स्व गोरखनाथ मिश्रा व आशीष मिश्रा पुत्र रामविलास से विवाद किया। जिसमें रामविलास को सिर में और हाथ मे गंभीर चोटें आईं और आशीष मिश्रा भी चोटहिल हो गया। दोनों को मान्धाता पी एच सी से जिला अस्पताल रेफर किया गया जहां उन दोनों का इलाज चल रहा है।
Comments