जमीनी विवाद को लेकर हुए बवाल में दो पक्षों के 15 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 15 July, 2022 09:33
- 701

प्रतापगढ
13.07.2022
रिपोर्ट-- मो.हसनैन हाशमी
जमीनी विवाद को लेकर हुए बवाल में दो पक्षों के 15 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं मे मुकदमा दर्ज
प्रतापगढ़। जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने 15 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं मे केस दर्ज किया है। लालगंज कोतवाली के हण्डौर नहर का पुरवा निवासी रियाजुददीन की पुत्री रूबी ने कोतवाली मे दी गई तहरीर मे कहा है कि जमीनी विवाद को लेकर बीती ग्यारह जुलाई को गांव के रकीब, सैफ, नवरेज, सुफियान, अकरम, जिओ, मोमिना तथा अफरीन ने घर मे घुसकर लाठी डंडो से मारपीट शुरू कर दी। आरोपियो की अचानक की गयी पिटाई से उसका पिता रियाजुददीन गंभीर रूप से घायल होकर अचेत हो गया। पीडिता की शिकायत पर रकीब समेत आठों आरोपियो के खिलाफ हत्या के प्रयास, बलवा, मारपीट व तोडफोड समेत गंभीर धाराओं मे मुकदमा दर्ज किया गया है। उधर गांव के इस्लाम के पुत्र इमामुददीन ने कोतवाली मे दी गई तहरीर मे कहा है कि ग्यारह जुलाई को बाजार से घर जाते समय गांव के सलमान, शाहरूख, परवेज, एजाज, रियाज, दिलावर तथा शहरेयार अचानक हमला बोल दिया। जमीनी विवाद को लेकर किये गये हमले मे आरोपियो ने उसे मारपीट कर मरणासन्न कर दिया। मारपीट मे बीचबचाव करने पहुंचे परिजनों को भी जमकर मारापीटा। आरोपियो के हमले मे इमामुददीन के दोनो बेटे अचेत हो गये। पीडित की शिकायत पर आरोपियो के खिलाफ हत्या के प्रयास बलवा व जान से मारने के आरोप मुकदमा दर्ज किया गया है। कोतवाल कमलेश पाल ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर मारपीट हुई थी। दोनों पक्षो की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच करायी जा रही है।
Comments