डॉ. पूनम संस्थान ने जरूरतमंदो को किया कम्बल वितरण

डॉ. पूनम संस्थान ने जरूरतमंदो को किया कम्बल वितरण
छः नए कैंप कार्यालयों का उद्घाटन किया
पी पी एन न्यूज
(कमलेन्द्र सिंह)
किशनपुर/फतेहपुर
डॉक्टर पूनम ग्राम विकास संस्थान फतेहपुर की ओर से विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी विशिष्ट बुजुर्ग सम्मान एवं जरूरतमंद कंबल वितरण समारोह का आयोजन किया गया।जिसमे संस्था की ओर से ग्रामसभा बुदवन , ग्राम सभा बरकतपुर, केन कनवास कौशांबी, ग्रामसभा बहेरा ,ग्रामसभा सरौली , ग्रामसभा एकडला, नगर पंचायत किशनपुर में कैंप कार्यालयों का उद्घाटन भी किया गया। कार्यालय का उद्घाटन संस्था की अध्यक्ष डॉक्टर पूनम सिंह ने रिबन काटकर किया ।
नए बनाए गए ग्राम प्रभारियों ने संस्था के लोगों का स्वागत किया ।
सभी ग्राम सभाओं में कुल 40 विशिष्ट बुजुर्गों का सम्मान शाल व नववर्ष का कैलेंडर देकर किया गया।व 151 जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किया गया। ग्रामसभा बरकतपुर के ग्राम प्रभारी जगरूप सिंह ,केन कनवार कौशांबी के राम किरण मिश्रा ,बहेरा ग्राम सभा प्रभारी धनंजय सिंह ,सरौली ग्राम सभा प्रभारी अनुपम सिंह, एकडला ग्राम सभा प्रभारी सुमन सिंह, नगर पंचायत किशनपुर नगर प्रभारी सम्राट सिंह, और नगर सह प्रभारीजयसेंद्र सिंह को बनाया गया ।
इस दौरान संस्था की अध्यक्षा डॉ पूनम सिंह ने कहा कि संस्था का उद्देश्य जरूरतमंदों की सभी जरूरतों को पूरा करने का प्रयास है। जोलगातार किया जा रहा है। संस्था आगे भी फतेहपुर जिले के नए गांव में ग्राम प्रभारी व कैंप कार्यालय खोलेगी। और जरूरतमंद लोगों से पूँछ कर उनकी समस्याओं का समाधान कराने का प्रयास संस्था के द्वारा किया जाएगा। इस दौरान संस्था सचिव महेश प्रताप सिंह, संस्था संरक्षक राजेंद्र सिंह , महेंद्र सिंह, रामभवन सिंह, केपी सिंह, आसू, राहुल सिंह, विक्रम, गोलू, जयकांत सिंह, सत्येंद्र, अनुराग सिंह, कुशल पाल सिंह, अमन, राजेश सिंह ,अतुल, नौशाद आदि मौजूद रहे।
Comments