जिले के चार पुलिस कर्मियों को डी जी पी करेंगे सम्मानित

जिले के चार पुलिस  कर्मियों को डी जी पी करेंगे सम्मानित

पी पी एन न्यूज

जिले के चार पुलिस  कर्मियों को डी जी पी करेंगे सम्मानित

(कमलेन्द्र सिंह)


फ़तेहपुर।

शासन के निर्देशानुसार 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के सुअवसर पर सराहनीय कार्य करने एवं अपनी कर्तब्य परायणता से पुलिस का नाम रोशन करने वाले जिले के  चार पुलिस कर्मियों जिनमें उपनिरीक्षक विनोद मिश्रा, उपनिरीक्षक जय प्रकाश उपाध्याय उपनिरीक्षक अमर बहादुर व चालक श्याम सुंदर को  डी जी पी (लखनऊ) ने गोल्ड मेडल व सेवा सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित करने की उद्द्घोषणा की है।

आपको बता दें। कि तेज तर्रार उपनिरीक्षक व जिले के स्वाट टीम प्रभारी विनोद मिश्रा ने जनपद में स्वाट टीम प्रभारी का पद सम्भालते ही सालों से फाइलों में दफन कई  बड़ी घटनाओं का सनसनीखेज खुलासा किया था। जिसके लिये उन्हें पुलिस कप्तान द्वारा पहले भी अनगिनत बार सम्मानित किया जा चुका है। श्री मिश्र ने कानपुर नगर पुलिस में कार्यरत रहते हुए भी कई बड़ी वारदातों का खुलासा किया था।

इन्हीं सभी सराहनीय कार्यों को देखते हुए शासन ने उनको 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के सुअवसर पर गोल्ड मेडल व सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह प्रदान करने के लिये चुना है।

जिन्हें 26 जनवरी (गणतंत्र) दिवस के दिन पुलिस महानिदेशक (लखनऊ ) हितेन्द्र अवस्थी द्वारा समानित व पुरस्कृत किया जाएगा।

जिनके साथ जिले के तीन अन्य पुलिस कर्मी भी सम्मानित किये जाएंगे।

अब तक एकलौते विनोद मिश्रा ही ऐसे दरोगा होंगे जिन्हें पूरे जोन में डी जी पी द्वारा (गोल्ड) मेडल व सराहनीय सेवा सम्मान से समानित किया जाएगा।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *