डी एम व एस पी की अध्यक्षता में प्रायोजित हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस

Prakash prabhaw news
डी एम व एस पी की अध्यक्षता में प्रायोजित हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस
रिपोर्टर-कमलेन्द्र सिंह
बिंदकी/फतेहपुर
संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 186शिकायते दर्ज की गई जिसमें सर्वाधिक राजस्व विभाग की 109व पुलिस विभाग की 38औरब्लाक स्तर की 17व स्वास्थ्य विभाग की 2और अन्य शिकायतें दर्ज की गई जिसमें मौक़े पर 11का शिकायतों का निस्तारण कर दिया गया जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने फरियादियों की समस्याएं सुनी समाधान दिवस में फरियादियों की भारी भीड़ लगी रही। हालांकि कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव के लिए लोगों ने सामाजिक दूरी का पालन किया तथा लगभग सभी लोग मास्क लगाए दिखे सबसे अधिक राजस्व और पुलिस विभाग की समस्याएं रही।
मंगलवार को तहसील परिसर के सभागार कक्ष में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें मौजूद जिलाधिकारी संजीव कुमार सिंह ने लोगों की समस्याएं सुनी सबसे अधिक समस्याएं राजस्व पुलिस विभाग की रही कई समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया गया मौके पर संबंधित विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों को भेजा गया जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में जो भी समस्या है फरियादी लेकर आ रहे हैं उनको संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी गंभीरता से लें और जो निर्देश दिए जाते हैं उनका पालन करते हुए समस्या का निस्तारण कराने के बाद उन्हें अवगत भी कराया जाए यदि इसमें दिलाई दी गई तो स्पष्टीकरण मांगा जाएगा वहीं पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने भी पुलिस से संबंधित कई समस्याएं सुनी उन्होंने भी पुलिस विभाग के लोगों को कहा कि जो भी समस्याएं संपूर्ण समाधान दिवस या समाधान दिवस या सामान्य रूप से थाने में आती है उनको गंभीरता से हल कराने का पूरा प्रयास किया जाए किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं मिलनी चाहिए इस मौके पर उप जिलाधिकारी आशीष कुमार तहसीलदार गणेश सिंह नायब तहसीलदार सिद्धांत कुमार सहित तमाम अधिकारी कर्मचारियों के अलावा विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष या उनके प्रतिनिधि मौजूद रहे कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव के लिए सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई थी अधिकांश लोग मास्क लगाए हुए थे और सामाजिक दूरी का पालन करते नजर आए
Comments