तालाब में डूब रहे छोटे भाई को बचानें मे बडा भाई डूबा नातियों को बचानें तालाब में उतरे बाबा की डूब कर हुई मौत

तालाब में डूब रहे छोटे भाई को बचानें मे बडा भाई डूबा, नातियों को बचानें तालाब में उतरे बाबा की डूब कर हुई मौत
बकरीद का त्योहार मनानें गांव आए थे नाती एक साथ तीन लाशें देख कर गाँव में पसरा मातम
पी पी एन न्यूज
कमलेन्द्र सिंह
चौडगरा/ फतेहपुर
जनपद के हंसनापुर गांव में तालाब में डूब रहे नाती को बचाने के चक्कर में दो नातियों समेत बाबा की तालाब में डूब कर हुई दर्दनाक मौत जानकारी के अनुसार कल्यानपुर थाना क्षेत्र के हंसनापुर गांव में मंगलवार की शाम लगभग चार बजे के समीप बाबा अब्दुल रशीद पुत्र आबिद खान अपने पौत्र (नाती) के साथ ट्यूबवेल गए थे।
जहाँ नाती मो. काशिम उम्र 11 वर्ष खेलते समय अचानक तालाब के किनारे डूबनें लगा शोर सुनकर भाई दानिश उम्र 13 वर्ष पुत्रगण मो. अनीश अहमद नें दौडकर छोटे भाई की जान बचाने का प्रयास करते समय तालाब में डूबनें लगे उधर जैसे ही बाबा अब्दुल रशीद उम्र 80 वर्ष की नजर डूब रहे नातियों पर पडी तो उम्र दराज बाबा नें कूद कर नातियों की जान बचाने का प्रयास करते समय दोनों नातियों के साथ काल के गाल में समा गए। नातियों को बचाने में आडे आए उम्र के आगे बाबा हार गए।
तालाब में डूबनें से दो सगे भाइयों के साथ बचानें के दौरान बाबा की मौत की सूचना मिलते ही गाँव में शोक की लहर दौड गई। उधर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया।
दो पुत्रों के साथ पिता की अचानक मौत से सदमें में बहू, बेटा
पिता मो. अनीश अहमद के मृतक पुत्र दानिश,काशिम के साथ पिता अब्दुल रशीद की मौत का गहरा सदमा लगा। ग्रामीणों नें बताया कि पेशे से अध्यापक अनीश है। वहीं पत्नी मारिया खान ललौली मुस्लिम इंटर कालेज में अध्यापिका हैं।
दो पुत्रों की आसमयिक मौत से मारिया खान को गहरा सदमा लगा मां की ममता से बंधी पुत्रों की डोर के अचानक टूटनें से मारिया खान बिलख बिलख कर रोती रहीं। बकरीद के पर्व को ध्यान में रखते हुए त्योहार के लिए नाती कानपुर से पैत्रक गाँव आए थे।
Comments