फ़ैक्टरी में सिलेंडर फटने से बड़ा हादसा, 5 लोग बुरी तरह घायल, एक की हालत गंभीर

फ़ैक्टरी में सिलेंडर फटने से बड़ा हादसा, 5 लोग बुरी तरह घायल, एक की  हालत गंभीर

(काल्पनिक फोटो)

ppn news

नोएडा

Report, Vikram Pandey

फ़ैक्टरी में सिलेंडर फटने से बड़ा हादसा, 5 लोग बुरी तरह घायल, एक की  हालत गंभीर


नोएडा के थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के सेक्टर 4 में एल्युमिनियम के डोर और हैंडल बनाने वाली कंपनी में आज सिलेंडर फटने से बड़ा हादसा हो गया, जिसमे 5 लोग बुरी तरह घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को एबुलेंस से दिल्ली स्थित सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया। दिल्ली के अस्पताल में सभी का उपचार चल रहा है। जहां एक व्यक्ति का आपरेशन करना पड़ा है। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

ये नोएडा के थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के सेक्टर 4 के A-103 का जहाँ आज सिलेंडर फटने से बड़ा हादसा हो गया,जिसके बाद फायर विभाग की दर्जनों गाड़ियां मौके पर पहुँच गयी, फायर विभाग के आला अधिकारियों ने बताया कि आज सुबह करीब 11 बजे सूचना मिली थी कि सेक्टर 4 के A-103 में आग लग गयी है, सेक्टर-4 स्थित ए-ब्लाक इंडिया इंटरनेशनल हाउस लिमिटेड नाम से कंपनी है। जहां एल्युमिनियम के दरवाजे और हैंडल बनाने का काम होता है। फ़ैक्टरी के भूतल पर काम के दौरान सिलेंडर फटने से यहां कर रहे 52 वर्षीय रवि, बाल किशन, 40 वर्षीय शंभू,  30 वर्षीय हुकुम सिंह, 23 वर्षीय नदीम गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में रवि की हालत काफी गंभीर है। आग की चपेट में आने से व्यक्ति का 80 फीसद शरीर झुलस गया है। कंपनी प्रबंधन का कहना है कि हादसे के वक्त यहां 190 लोग से अधिक लोग काम कर थे।

एफ़एसओ अरुण कुमार ने बताया कि प्रारम्भिक जांच में पता चला है कि आग सिलेंडर फटने की वजह से हुई है, इस कंपनी में एलुमिनियम के डोर और हैंडल बनाने का काम होता था,जिसमे एलपीजी सिलेंडर का इस्तेमाल किया जाता था वही सिलेंडर फट गया जिससे हादसा हुआ है, हादसे में 5 लोग झुलस गए जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है ,जिसमे 2 लोगो की स्तिथि गंभीर बनी हुई है, फिलहाल कंपनी के फायर सिस्टम और एनओसी की जांच की जा रही है उसके बाद आगे की विधिक करवाई की जाएगी।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *