चोरी की मोटरसाइकिल, अवैध तमंचा कारतूस व 03 देसी बम के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

प्रतापगढ
18.01.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
चोरी की मोटर साइकिल, अवैध तमन्चा-कारतूस व 03 देशी बम के साथ दो शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ सतपाल अंतिल के निर्देशन में आगामी विधानसभा चुनाव, 2022 को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराए जाने के दृष्टिगत जनपद पुलिस द्वारा निरंतर अभियान चलाकर अपराध/अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में कल दिनांक 17.01.2022 को थाना कन्धई से उ0नि0 श्री रमेश सिंह मय हमराह द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर चेकिंग के दौरान थानाक्षेत्र के ताला मोड़ के पास से 02 व्यक्तियों 01. शिवम मिश्रा पुत्र रमेश मिश्रा नि0 सराय शेरखां, जामताली थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ 02. जहांगीर पुत्र मो0 अकरम नि0 शैफखानपुर थाना फूलपुर जनपद प्रयागराज को चोरी की 01 पल्सर मोटर साइकिल नं0 यूपी 72 एसी 0209, 01 तमन्चा 315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर व 03 देशी बम के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में दोनो अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि उक्त मोटर साइकिल को हम लोगों ने बीती रात्रि में प्रतापगढ़ शहर क्षेत्र से चोरी किये थे, जिसे हम लोग बेंचने जा रहे थे कि आप लोगों द्वारा पकड़ लिये गये।गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-01. शिवम मिश्रा पुत्र रमेश मिश्रा नि0 सराय शेरखां, जामताली थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ।02. जहांगीर पुत्र मो0 अकरम नि0 शैफखानपुर थाना फूलपुर जनपद प्रयागराज।बरामदगी-01. चोरी की 01 पल्सर मोटर साइकिल नं0 यूपी 72 एसी 0209।02. 01 अवैध तमन्चा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर।03. 03 देशी बम।पंजीकृत अभियोग-01. मु0अ0सं0 16/22 धारा 41, 411 भादवि बनाम उपरोक्त दोनो अभियुक्त।02. मु0अ0सं0 17/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम शिवम उपरोक्त अभियुक्त।03.मु0अ0सं0 18/22 धारा 4/5 विष्फोटक अधिनियम बनाम जहांगीर उपरोक्त अभियुक्त।पुलिस टीम- उ0नि0 रमेश सिंह मय हमराह थाना कन्धई जनपद प्रतापगढ़।
Comments