साइकिल मिस्त्री ने बनाई बाइक जैसी दिखने वाली साइकिल बनी आकर्षण का केंद्र

प्रकाश प्रभाव न्यूज
ब्यूरो रिपोर्ट मिर्जापुर
अमित कुमार सिंह
साइकिल मिस्त्री ने बनाई बाइक जैसी दिखने वाली साइकिल बनी आकर्षण का केंद्र
मिर्जापुर जिले के छानबे विकास खंड में एक साइकिल बनाने वाले मिस्त्री ने जुगाड लगाकर एक ऐसी साइकिल बनाई है जो की पूरी तरह मोटर साइकिल जैसी लगती है ।
आपकी जानकारी के लिए बता दे की मिर्जापुर जिले के छानबे विकास खंड अंतर्गत विंध्याचल इलाके में रहने वाले लक्षण धारी बिंद ने एक ऐसी साइकिल बनाई है जो हुबहू बाइक जैसी दिखती है लक्षण धारी बिंद ने बताया की इस साइकिल को तैयार करने में उन्हें लगभग 105 दिन लगे है उन्होंने कहा की मेरे मन इच्छा थी की साइकिल में कुछ नया करू इस लिए मैंने इस साइकिल को बनाया बाइक की तरह दिखने वाली यह साइकिल चलाने में भी काफी हल्की है ये साइकिल लेकर लक्षण धारी बिंद जहा भी जाते है वहा देखने वालो की भीड़ लग जाती है इस साइकिल को देखने के बाद छानबे विकास खंड के बी डी ओ ने भी काफी तारीफ की और मिस्त्री का हौसला बढ़ाया मिस्त्री लक्षण धारी बिंद ने कहा कि अगर सरकार से अनुदान मिले तो मैं और अच्छी साइकिल बनाऊंगा ।
Comments