साइबर अपराधियों ने जिलाधिकारी अमेठी की बनाई फर्जी फेसबुक आईडी।

प्रकाश प्रभाव न्यूज
संवाददाता महमूद अहमद
साइबर अपराधियों ने जिलाधिकारी अमेठी की बनाई फर्जी फेसबुक आईडी।
मामला संज्ञान में आने पर जिलाधिकारी के निर्देश पर सूचना अधिकारी ने दर्ज कराई एफ0आई0आर0।
अमेठी साइबर अपराधियों द्वारा जिलाधिकारी अमेठी की फोटो लगाकर Districk Magistrate Amethi के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर लोगों से पैसे मांगने के मामले की जानकारी होने पर जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार ने तत्काल संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक अमेठी व जिला सूचना अधिकारी अमेठी को उक्त प्रकरण से अवगत कराते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिए, जिस पर प्रभारी जिला सूचना अधिकारी शिवदर्शन यादव ने गौरीगंज थाने में उक्त प्रकरण के संबंध में सूचना एवं प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 66D के तहत उक्त फेसबुक आईडी संचालक (अज्ञात) के ऊपर एफ0आई0आर0 दर्ज कराई, वहीं पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा जिलाधिकारी महोदय की फर्जी फेसबुक आईडी को तत्काल बंद करवाया गया। उक्त प्रकरण को लेकर जिलाधिकारी ने आमजन से अपील करते हुए कहा है कि ऐसे साइबर अपराधियों के चंगुल में ना फंसे। फेसबुक, व्हाट्सएप, टि्वटर, इंस्टाग्राम आदि सोशल नेटवर्किंग साइटों पर किसी भी व्यक्ति के द्वारा पैसे की मांग करने पर तत्काल इसकी सूचना अपने नजदीकी पुलिस थाने को दें तथा बिना पूर्ण जानकारी किए पैसों का लेनदेन ना करें।
Comments