झांसा देकर व्यापारी से की सात लाख रूपये की ठगी

crime news, apradh samachar
PPN NEWS
झांसा देकर व्यापारी से की सात लाख रूपये की ठगी
मोहनलालगंज
शशांक मिश्रा
मोहनलालगंज। मोहनलालगंज के सिसेण्डी मे व्यापारी के बेटे को झांसे मे लेकर जालसाज ने सात लाख रूपये ठग लिए, व्यापारी ने इसकी शिकायत साईबर सेल व पुलिस से की है।
सिसेण्डी के व्यापारी दिलीप गुप्ता ने बताया कि वह किसी काम से दुकान के बाहर गया हुआ था और उसका मोबाइल फोन दुकान पर ही बेटे आयुष के पास था तभी
उसके बेटे के फोन पर नवीन सिंह तोमर नाम के व्यक्ति ने फोन कर इलेक्ट्रॉनिक प्रेस लेने की बात कहते हुए ऑनलाइन पेमेंट देने की बात कही, जालसाज ने ऑनलाइन पेमेंट चेक करने की बात कहते हुए मेरे मेरे फोन से अपने एकाउंट मे सौ रूपये ट्रान्सफर कराने के बाद जालसाज ने दो सौ रूपये व्यापारी के एकाउंट मे भेज दिए इस तरह व्यापारी के बेटे को झासे मे लेकर जालसाज ने सात लाख रुपए ठग लिए, जब व्यापारी को मामले की जानकारी हुई तो उसने साईबर सेल व पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई करने की माँग की है।
Comments