साइबर अपराधियों ने इजाद किया नया फंडा, फोन कॉल रिसीव होते ही खाली हो जाता है बैंक एकाउंट
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 14 July, 2020 20:21
- 1338

प्रतापगढ़
14. 07. 2020
रिपोर्ट ---मो. हसनैन हाशमी
साइबर अपराधियों ने इजाद किया नया फंडा, फोन कॉल रिसीव होते ही खाली हो जाता है बैंक एकाउंट
साइबर अपराधियों ने ऑनलाइन फ्रॉड का नया तरीका खोज निकाला है। एक कॉल रिसीव करते ही बैंक खाते से पूरा पैसा गायब हो जाता है।महाराष्ट्र में मुंबई पुलिस जगह जगह मुनादी कर लोगो को जागरुक कर रही है।फ्राड के नये फंडा में न तो ओटीपी बताने की जरूरत न ही खाते का डिटेल बताने की आवश्यकता पड़ती है।अब केवल कॉल रिसीव करते ही आपका अकॉउंट हैक हो जाएगा और पैसा खाते से गायब हो जाएगा ।
लॉकडाउन के बाद फ्रॉड करने वाले रोज नया नया तरीका इजाद करके लोगो के साथ फ्रॉड कर रहे हैं। मुंबई पुलिस ने फ्रॉड फोन नम्बर की लिस्ट भी जारी कर दी है।साथ में वीडियो भी शेयर किया है और लोगो को मुनादी कर जागरूक भी कर रही है कि इस नंबर से आपके पास कॉल आये तो फ़ोन को बिल्कुल न उठायें नहीं तो आप की गाढ़ी कमाई की मोटी रकम खाते से गायब हो जाएगी ।लोगों को फ्राड से बचने के लिए खबर जनहित में जारी की जा रही है।
Comments